अब आयुष्मान कार्ड बनाना हुआ और भी आसान
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में 70 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के बुजर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है। सीएमएचओ डॉ दिलीप सिकरवार ने बताया कि अब अब आयुष्मान कार्ड बनाना ओर अधिक सरल हो गया है तथा घर बैठे हम स्वयं आयुष्मान कार्ड बना सकते है। इस संबंध में जानकारी दी गई कि आयुष्मान एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके या फिर beneficiary.nha.gov.in लिंक सर्च कर इसके माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है। कार्ड बनाने के लिए सिर्फ व्यक्ति का आधारकार्ड एवं ओ.टी.पी. के लिए मोबाइल नम्बर होना जरूरी है। 70 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के बुजुर्गजनों के आयुष्मान कार्ड उनके परिजन ऑनलाइन एप के माध्यम से स्वयं बना सकते है, इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ग्राम की आशा कार्यकर्त्ता, सीएचओ,सचिव, जी.आर.एस. आदि के माध्यम से भी कार्ड बनवा सकते है। अधिक जानकारी के लिए अथवा कार्ड बनाने में कोई समस्या है तो धर्मेन्द्र मीना आयुष्मान कोर्डिनेटर के मोबाइल नंबर 7828289748 पर संपर्क किया जा सकता है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सभी वर्ग के 70 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को आयुष्मान कार्ड के जरिये प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक की राशी का मुफ्त उपचार की सुविधा प्राप्त होती है।
