ताजातरीनराजस्थान

नवल सागर तालाब की सफाई में आज जुटेंगे निरंकारी सेवादल के सदस्य

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत स्वच्छ जल, स्वच्छ मन परियोजना के तृतीय चरण के तहत 23 फरवरी को नवल सागर तालाब की साफ हेतु निरंकारी सेवादल सदस्य जुटेंगे।
मीडिया सहायक महेश चांदवानी ने बताया ने बताया कि देश भर में चलाए गए इस अभियान का शुभारंभसतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं राजपिता रमित जी के सानिध्य में यमुना नदी के छठ घाट आईटीओ दिल्ली पर किया जाएगा। इस परियोजना का उद्देश्य जल संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। वहीं बून्दी में बालचंद पाड़ा स्थित नवल सागर तालाब की सफाई कार्य किया जाएगा।