ताजातरीनराजस्थान

चारभुजा मंदिर पर नौ दिवसीय होली महोत्सव 6 से

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर 6 मार्च से 9 दिवसीय होली महोत्सव प्रारंभ होगा। इस दौरान पुष्पों व रंग गुलाल से होली खेली जावेगी।
श्री चारभुजा विकास समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गर्ग ने बताया कि तिलक चौक स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर दर्शनार्थियों, भक्त जनों एवं श्रद्धालुओं के जन सहयोग से नौ दिवसीय होली महोत्सव मनाया जावेगा। जिसमें प्रातः 6 बजे मंगला आरती के दौरान श्रद्धालु श्री चारभुजा के संग पुष्पों, विभिन्न रंगों की गुलाल से होली खेलेंगे। इस दौरान दर्शनार्थी भजन कीर्तन करके भगवान को रिझाएंगे और होली के गीत भी गाए जाएंगे। आरती के पश्चात काजू, बादाम, केसर युक्त दूध एवं पंचमेवा का प्रसाद वितरित किया जाएगा। शिक्षाविद बसंत दाधीच ने आमजन से श्री चारभुजा संग होली खेलकर आनन्द उठाने की अपील की है।