विधानसभा चुनाव में लगभग 77.76 प्रतिशत मतदान अभूतपूर्व उत्साह के बीच निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान
श्योपुर[email protected]विधानसभा उप निर्वाचन-2024 अंतर्गत अभूतपूर्व उत्साह के बीच विजयपुर विधानसभा में मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया। विजयपुर विधासनभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया सभी 327 मतदान केन्द्रों पर निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। कम्युनीकेशन टीम के आंकडो के अनुसार श्योपुर जिले का कुल वोट प्रतिशत लगभग 77.76 रहा है। विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदान का प्रतिशत 79.14 तथा महिला मतदान का प्रतिशत 76.25 रहा है, 01 लाख 05 हजार 713 पुरूष मतदाताओं ने तथा 92 हजार 357 महिला मतदाताओ ने मतदान किया, कुल 01 लाख 98 हजार 71 वोट डाले गये। 1 वोट थर्ड जेण्डर द्वारा भी डाला गया। मतदान केन्द्र क्रमांक 15 बागचा विस्थापित होने से वर्तमान में मतदाता विहिन है। इस प्रकार से 327 में से 326 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग संपन्न हुई। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान सुबह 07 बजे से प्रारंभ हुआ तथा शाम 6 बजे तक वोट डाले गये। इसके पूर्व मतदान केन्द्रों पर पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में मॉकपोल की प्रक्रिया संपन्न कराई गई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि निष्पक्ष, निर्भीक एवं स्वतंत्रपूर्वक निर्वाचन के लिए विधानसभा क्षेत्र में 44 सेक्टर अधिकारी बनाये गये थे तथा 16 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किये गये, 19 मतदान केन्द्र ऐसे थे, जहां 1200 से अधिक मतदाता होने से इन मतदान केन्द्रों पर मतदान दलो के साथ एक-एक अतिरिक्त मतदानकर्मी नियुक्त किया गया था।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वेबकास्टिंग के माध्यम सेमतदान केन्द्रों की लाइव निगरानी की गई तथा कम्युनीकेशन टीम के माध्यम से भी मतदान की प्रक्रिया पर सतत् रूप से नजर रखी गई।
प्रेक्षक संजीव गडकर द्वारा भी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया गया। इसी के साथ ही पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी गई।