पीएम जनमन अंतर्गत दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत पर संबंधित जिलो के कलेक्टर्स का एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन दिल्ली में संपन्न हुआ। दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री दुर्गादास उइके, जनजातीय कार्य मंत्रालय के सचिव विभु नायर, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव अनिल मलिक, ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव शैलेश कुमार, देश भर के विभिन्न जिलों के कलेक्टर और अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारी उपस्थित थे।
सम्मेलन का उद्देश्य प्रतिभागियों के बीच सीखने और पारस्परिक सीखने के माध्यम से विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) समुदायों को व्यापक सुविधाएं प्रदान करने और उन्हें संतृप्त करने में अंतराल की पहचान करना है। सम्मेलन में देशभर की 75 जनजातीय समूहों के अधोसंरचनात्मक विकास, बुनियादी सुविधाओं, स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका के दृष्टिगत रखकर पीएम जनमन अंतर्गत किये जा रहे कार्यो पर विभिन्न सत्र आयोजित किये गये। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल एवं सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण लालजीराम मीणा द्वारा उक्त सम्मेलन में सहभागिता की गई।