राज्यपाल के विधि सलाहकार श्री कुमरे ने किया भ्रमण
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-महामहिम राज्यपाल के विधि सलाहकार विक्रांत सिंह कुमरे, जनजातीय कार्य प्रकोष्ठ राजभवन भोपाल के द्वारा श्योपुर पहंुचकर ग्राम चेनपुरा एवं बगवाज का भ्रमण किया गया तथा सहरिया जनजाति समुदाय के लोगों से चर्चा की गई।
इस दौरान उन्होने चैनपुरा में सहरिया जनजातियों वर्ग से चर्चा कर उनकी समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिये गये। उन्होने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के अधिकारियों को नलजल योजना के सुचारू संचालन एवं राशन कार्ड के आधार पर राशन का वितरण करने के निर्देश खाद्य विभाग के अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही ग्राम चेनपुरा में राशन वितरण के लिए दुकान खोलने के निर्देश भी दिये गये। उन्होने सहरिया समुदाय से चर्चा के दौरान कहा कि अपने राशन कार्ड का लाभ स्वयं ले तथा नियमित रूप से खाद्यान प्राप्त करें। इस दौरान उन्होंने पीएम जनमन योजना एवं पीएम आवास योजना अंतर्गत सहरिया समुदाय के हितग्राहियों द्वारा बनाये गये आवास एवं संचालित कार्यो का अवलोकन भी किया।
विधि सलाहकार विक्रांत सिंह कुमरे ने ग्राम बगवाज में भी सहरिया समुदाय के लोगों से चर्चा कर खाद्यान वितरण, पेयजल आदि व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई तथा राशन कार्ड सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों का सदुपयोग करने हेतु समझाईश दी गई। ग्राम पंचायत सचिव और ग्रामवासियों को ग्राम सभा तथा पेसा ऐक्ट की जानकारी प्रदाय की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सिकल सेल एवं स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। विक्रान्त सिंह कुमरे के द्वारा समस्याओं से संबधित सभी अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही निराकरण से संबंधित प्रतिवेदन जिला प्रशासन एवं आदिम जाति कल्याण विभाग को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी संजय जैन, तहसीलदार अर्जुन सिंह भदौरिया, सहायक आयुक्त लालजीराम मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिलीप सिंह सिकरवार, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी सुनील शर्मा एवं दिलीप सिंह राठौर बनवासी मजदूर महासंघ संभागीय अधिकारी ग्वालियर चम्बल संभाग, बगवाज पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक आदि उपस्थित रहे।