ताजातरीनराजस्थान

हनुमान जन्मोत्सव पर 150 से अधिक रक्तदाताओं ने दी रक्त आहुति

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आज श्री मालनमासी बालाजी मित्र मंडल सेवा समिति, सनातन धर्म प्रेमियों द्वारा मालन मासी बालाजी मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए यह रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुआ।
मित्र मंडल सेवा समिति अध्यक्ष बंटी गौतम, समाजसेवी भरत शर्मा ने बताया यह रक्तदान शिविर प्रतिवर्ष मंदिर परिसर में लगाया जाएगा। बजरंगबली के जन्मोत्सव पर दिनभर धार्मिक कार्यक्रम चलें। शहर के युवा साथी, मातृशक्ति भी रक्तदान शिविर में सक्रिय रही। हनुमान जन्मोत्सव पर हुए इस शिविर में 150 से अधिक यूनिट रक्तदान किया गया, जिसे पं. बृज सुंदर सामान्य चिकित्सालय के ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहण किया।
आयोजन से जुड़े बृजेष गौतम ने बताया कि रक्तदान शिविर के बाद मालनमासी बालाजी मंदिर में रात्रि को भजन संध्या में पवनपुत्र हनुमानजी के संगीतमयी भजन प्रस्तुत किए। इस दौरान हनुमानजी का विशेष श्रृंगार कर सामूहिक महाआरती भी की गई।
रक्तदान शिविर में टिल्लू नुवाल, शांतिलाल जैन, जगदीश गुप्ता, ऋषभ जैन, महावीर सैनी, सुरेश श्रृंगी, लोकेश श्रृंगी, मनीष शर्मा, हरिओम, मुकेश जैन, चेतन पंचोली, मनीष शर्मा, दीपक पंचोली, महेश मोदी, श्यामलाल यादव, राजू, मुकेश श्रृंगी, शालिनी विजय, शिवानी, अनीता गौतम, सपना मोदी, ललित गौतम, सुनीता मोदी, लीला सोमानी, विमला साहू, संतोष ओझा, रुक्मणी जाजू, मेनका जाजू, मित्र मंडल सेवा समिति सदस्य मौजूद रहे।