ताजातरीनदुनियामध्य प्रदेशश्योपुर

पार्वती-काली सिंध-चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना का एमओए कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा पार्वती-काली सिंध-चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना का मेमोंरेंडम ऑफ एग्रीमेंट का निष्पादन आज जयपुर राजस्थान में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से किया जायेगा। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण परियोजना क्षेत्र के लाभान्वित जिलो में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम सहित लाभान्वित ग्रामों में किया जायेगा। इसी क्रम में मेला ग्रांउड श्योपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम किसान सम्मेलन के रूप में 17 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जा रहा है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं जिले के प्रभारी मंत्री  राकेश शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता में क्षेत्रीय सांसद  शिवमंगल सिंह तोमर द्वारा की जायेगी।
इस परियोजना में मध्यप्रदेश के श्योपुर सहित उज्जैन, गुना, शिवपुरी, भिण्ड, मुरैना, सीहोर, शाजापुर, देवास, राजगढ, मंदसौर, आगर-मालवा एवं इंदौर जिले शामिल है। इस अवसर पर श्योपुर जिला मुख्यालय पर भी 17 दिसंबर को किसान सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इस परियोजना से श्योपुर जिले के 288 गांव लाभान्वित होगे, जिसमें चंबल नहर के 278 तथा परियोजना अंतर्गत बनने वाले कटीला डैम से विजयपुर क्षेत्र के 10 ग्राम गसवानी, कीजरी, सांगरपुर, ऐटा, बडौदा खुर्द, नयागांव, मोहनपुर, डोगरपुर, बैचाई एवं बडौदा कलां शामिल है। प्रदेश के 13 जिलो के लगभग 3 हजार 217 गांव में उक्त परियोजना अंतर्गत सिंचाई, पेयजल एवं उद्योगो के लिए जल उपलब्धता होगी।
परियोजना अंतर्गत चंबल दाहिनी मुख्य नहर के सुदृढीकरण तथा आधुनिकीकरण का कार्य किया जायेगा, जिससे चंबल कंमाड क्षेत्र के श्योपुर जिले के 278 गांव लाभान्वित होंगे। इस परियोजना से प्रदेश के मालवा और चंबल क्षेत्र में 6 लाख 13 हजार 520 हेक्टयर भूिम में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी तथा 40 लाख आबादी को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। प्रदेश में परियोजना की कुल लागत 36 हजार 800 करोड़ है।
इस परियोजना अंतर्गत चंबल दाहिनी मुख्य नहर के नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण का कार्य कराया जायेगा, श्योपुर, मुरैना एवं भिण्ड जिले तक चंबल दाहिनी मुख्य नहर के मोडरनाईजेशन पर 1870.60 करोड़ रूपये की राशि व्यय होगी। इससे श्योपुर जिले के 278 ग्राम सहित भिण्ड, मुरैना जिले के 1205 ग्रामों की 3 लाख 62 हजार हेक्टयर में सिंचाई की सुविधा सुनिश्चित होगी। श्योपुर जिले में चंबल नहर का सिंचित रकबा 72 हजार 844 हेक्टयर है तथा 37 हजार 106 किसान सिंचाई सुविधा से जुडे हुए है। श्योपुर जिले में चंबल नहर की लम्बाई 145 किलोमीटर है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com