विधायक ने की पुलिस के गैर जिम्मेदाराना कार्य की निंदा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-विधायक हरिमोहन शर्मा ने गत 24 नवम्बर को गुढ़ा गोकुलपुरा घटना स्थल, निवासी भाव का गुढ़ा जिला भीलवाड़ा की महिला को डायन बताकर उसके साथ किए गए कृत्य की निंदा की। शर्मा ने बताया कि यह समाज के लिए बड़े शर्म की बात है कि एक महिला के साथ इस प्रकार का कृत्य किया गया। साथ ही शर्मा ने कहा कि उस महिला द्वारा27 तारीख को पुलिस को इस हरकत के संबंध में रिपोर्ट सौंप दी थी, परंतु पुलिस द्वारा 3 दिन तक उस पर ना तो कोई कार्रवाई की गई और ना ही अपराधी के विरुद्ध कोई निर्णय लिया गया। ठीक इसके पश्चात 29 तारीख को FIR पुलिस द्वारा दर्ज की गई।
विधायक शर्मा ने कहा कि पुलिस द्वारा इस पर तत्काल कोई कार्यवाही नहीं की गई। अगर मीडिया के माध्यम से इस घटना का बखान नहीं होता तो शायद इस पर कोई कार्यवाही भी नहीं होती। अमूमन पूर्व में भी उनके यहां कई परिवाद प्रस्तुत होते हैं] उन्हें भी विभाग द्वारा समय पर दर्ज नहीं किया जाता पुलिस को अपनी इस प्रवृत्ति को बदलना चाहिए। मैं इस गैर जिम्मेदार आना कृत्य की घोर निंदा करता हूं।