संकल्प हब फॉर इम्पा्वरमेंट ऑफ वूमेन अंतर्गत मिशनशक्ति कार्यक्रम आयोजित
दतिया @Rubarunews.com/ Peeyush Rai>>>>>>>>>>>>>>> मिशन शक्ति अंतर्गत 100 दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम के सप्ताह के उपलक्ष में कलेक्टर संदीप माकिन के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविन्द उपाध्याय के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग दतिया के द्वारा संकल्प हब फॉर इम्पा्वरमेंट ऑफ वूमेन अंतर्गत मिशन शक्ति के तहत 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत सप्ताह में अन्य संबंधित विभागों की योजनाओं का नामांकन शिविरों का आयोजन किया गया।
जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी एवं महिला लाभार्थी बडी संख्या में उपस्थित हुये आयोजित किए गए। शिविरों में लाडली लक्ष्मी योजना के तहत छात्रवृति पेंशन एवं अन्य महिला केन्द्रित योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मातृत्व बंदना योजना, लाडली बहना योजना, वृद्धा पेंशन योजना आदि के संबंध में नामांकन कर योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। उपस्थित लाभार्थियों को बताया गया कि वह किस प्रकार योजनाओं को लाभ समय-सीमा में ले सकते है।
उक्त आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती अनुराधा दुबे द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये बताया कि बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा और संरक्षण प्रदान करने के लिए, बालिकाओं के विरूद्ध हिंसा एवं बाल विवाह जैसी कुरीतियों को पूर तरह उखाड फेकने के लिए शासन एवं प्रशासन द्वारा विभिन्न महिला केन्द्रित योजनाओं एवं कानूनों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिससे महिलााओं के सशक्तिकरण का सपना शत-प्रतिशत साकार किया जा सके।