ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

प्रभारी मंत्री ने किया कॉन्फ्रेस हॉल का लोकार्पण

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री  राकेश शुक्ला द्वारा आज जिला पंचायत में 15वे वित्त की राशि से नव निर्मित कॉन्फ्रेस हॉल का फीता काटकर एवं शिलापट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया गया। जिला पंचायत के प्रथम तल पर सुसज्जित मीटिंग हॉल का निर्माण 32.37 लाख रूपये की लागत से 15वे वित्त अंतर्गत कराया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  नीरज जाट, पूर्व विधायक  दुर्गालाल विजय, भाजपा जिला अध्यक्ष  शंशाक भूषण, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष  सुरेन्द्र जाट,  अशोक गर्ग, भाजपा जिला महामंत्री  गिरधारी बैरवा, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष  पूरण आर्य,  सतीश समाधिया आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इसके साथ ही कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल, सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एडिशनल एसपी सतेन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री  राकेश शुक्ला का जिला पंचायत पहुंचने पर अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी एवं उपाध्यक्ष  नीरज जाट द्वारा बुके भेंटकर स्वागत किया गया। इसके साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा भी प्रभारी मंत्री श्री शुक्ला का स्वागत किया गया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com