खबरदतियामध्य प्रदेश

प्रभारी मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने दतिया में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

दतिया में स्वतंत्रता दिवस हर्ष उल्लास एवं धूम-धाम से मना
किसान कल्याण एवं कृषि विकास एवं जिले के प्रभारी मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने दतिया में किया ध्वजारोहण

दतिया @Rubarunews.com/ Peeyush Rai>>>>>>>>>>>>>>>> जिले में स्वतंत्रता दिवस, हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह आज प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास एवं जिले के प्रभारी मंत्री ऐदल सिंह कंषाना के मुख्य आतिथ्य में पुलिस लाईन ग्राउण्ड़ दतिया में सम्पन्न हुआ। प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड़ की सलामी ली। इस मौके पर राष्ट्रगान तथा पुलिस जवानों ने हर्ष फायर भी किये।

प्रभारी मंत्री ने समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों तथा कारगिल के युद्ध में शहीद हुए जिले के जवानों के परिजनों को शॉल, श्रीफल एवं पुष्पहार से सम्मान भी किया। स्वतंतत्रा दिवस के जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि ऐदल सिंह कंषाना ने पुलिस लाईन ग्राउण्ड पहुंचकर ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत उन्होंने संयुक्त परेड का निरीक्षण कर सलामी ली।

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के स्वतंत्रता दिवस के संदेश का वाचन किया और अनेकता में एकता के प्रतीक रंग-बिरंगे, गुब्बारे आकाश में छोड़े। प्रभारी मंत्री ने इस मौके पर स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित संयुक्त परेड़ में भाग लेने वाली विभिन्न टुकड़ियों के कमाण्ड़रों से परिचय प्राप्त कर शुभकांमनाएं भी दी। इस दौरान कलेक्टर संदीप कुमार माकिन, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा साथ थे। संयुक्त परेड़ का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी ने किया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित संयुक्त परेड़ में 29वीं वटालियन, एसएफ, पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउड एवं गाईड, शौर्यादल एवं पुलिस बैण्ड की टुकड़ी ने भी भाग लिया। जिसमें उत्कृष्ट एवं आकर्षक परेड़ के लिए सशस्त्र बल में 29वीं वटालियन एसएएफ को प्रथम स्थान, जिला पुलिस बल को द्वितीय और महिला पुलिस बल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
नगर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिसमें जवाहर नवोदय विधालय को प्रथम, होलीक्रांस स्कूल को द्वितीय और रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल दतिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। समारोह में लोकतंत्र सेनानी के रूप में पंकज शुक्ला, श्रीमती चंद्रभा श्रीवास्तव पति स्व. हरिहर निवास श्रीवास्तव और कारगिल शहदी स्व. रामजीशरण की पत्नि को सम्मानित किया गया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया, जिला पंचायत दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष लश्करी, नगर पालिका दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश सक्सैना, जनपद पंचायत दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि बृजेश यादव सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, समाजसेवी, स्वयंसेवी संगठन, नवांकुर संस्थाएँ, प्रस्फुटन समितियाँ, युवा – महिला मंडल पदाधिकारी, पत्रकारगण, शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक, शिक्षिकाएँ, छात्र-छात्राएँ आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्यता मनोज द्विवेदी, शिक्षिका कविता बुधौलिया ने किया।