ताजातरीनराजस्थान

कोटा जिले की 7 ग्राम पंचायतो मे सफाई नहीं होने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मंत्री ने दिए कार्यवाही के निर्देश

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कोटा जिले की सुल्तानपुर पंचायत समिति की 7 ग्राम पंचायत में नियमित साफ-सफाई नहीं होने और कचरा संग्रहण नहीं होने के कारण फेली गंदगी और जाम नालियों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं!

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने गत 9 अक्टूबर को इन ग्राम पंचायत का औचक निरीक्षण किया था!
पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने 9 अक्टूबर को अपने कोटा प्रवास के दौरान जिले की सुल्तानपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दीगोद में सफाई के हालातो का निरीक्षण किया जिसमें पुरानी तहसील कार्यालय रोड एवं आगे तक को देखा! दीगोद में पुरानी तहसील से एसबीआई बैंक जाने वाले रास्ते के कोने पर मालवा, गंदगी एवं उसके आसपास झाड़ियां देखी, जिन्हें तत्काल हटाने एवं साफ करने के निर्देश प्रदान किये! इसके बाद मुख्य सड़क कोटा सुल्तानपुर से पुरानी तहसील वाले रोड की शुरुआत में ही मुख्य बाजार का नाला भरा हुआ पाया एवं उसकी सहायक नालियों में से मालवा निकल गया उसे निकालकर सड़क किनारे छोड़ दिया गया! मंत्री द्वारा तत्काल मुख्य नाला साफ करवाने एवं सड़क किनारे पड़े नाली के कचरे को तुरंत हटाने के निर्देश प्रदान किए गए थे!

ग्राम पंचायत डूंगरज्या के गांव उदयपुरिया की मुख्य सड़क पर काफी ज्यादा गंदगी थी जिसे देख ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे गत दो-तीन माह से वहां कोई सफाई कार्य हुआ ही नहीं हो! सभी नालियां गंदगी से भरी हुई थी,ग्रामीणों से पूछे जाने पर उन्होंने यदा कदा ही सफाई होना बताया! ना तो वहां रोज सड़कों पर झाड़ू लगाया जाता है ना ही नालियां साफ की गई है एवं ना ही घर-घर से कचरा संग्रहित किया जाता है! गांव में कई जगहों पर गंदगी व कीचड़ सहजता से देखा जा सकता है!

ग्राम पंचायत निमोद हरिजी के गांव निमोदा मैं तो सफाई के हालात और भी खस्ता मिले!गांव में जगह-जगह गंदगी और रेवड़ियों के ढेर देखने को मिले! सभी नालियां गंदगी से भरी हुई थी, ग्रामीणों से पूछे जाने पर उन्होंने यदा-कदा ही सफाई होना बताया ना तो वहां रोजाना सड़कों पर झाड़ू लगाया जाता है ना ही नालिया साफ़ की गई है एवं ना ही घर-घर से कचरा संग्रहित किया जाता है!
ग्राम पंचायत दुर्जनपुरा मैं मंत्री मदन दिलावर ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय पर ग्रामीण जनों के साथ जनसुनवाई की! जिसमें ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत दुर्जनपुरा के किसी भी गांव में आज दिनांक तक सफाई से संबंधित कोई भी गतिविधि संपादित नहीं हुई है,जिसकी पुष्टि करने पर ग्रामीणों की बात का सही होना पाया गया! 8 लेन सड़क से गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर गंदगी का अंबार लगा हुआ था एवं नाले गंदगी से भरे हुए थे!
इसी प्रकार ग्राम पंचायत मोरपा तथा ग्राम पंचायत किशोरपुरा के गांव बांक्या में भी सफाई होना नहीं पाया गया! गांव में जगह-जगह गंदगी पर रेवड़ियों के ढेर देखने को मिले!सभी नालियां गंदगी से भरी हुई थी तथा वहां रोजाना सड़कों पर झाड़ू नहीं लगाया जाता है! ना ही घर-घर से कचरा संग्रहित किया जाता है!
ग्राम पंचायत किशोरपुरा के गांव किशोरपुरा में भी ऐसे ही हालत देखने को मिले! इस पर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने सभी ग्राम पंचायत में सफाई से संबंधित कार्य के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ नियम अनुसार कठोर कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए हैं! साथ ही संबंधित विकास अधिकारी के खिलाफ भी कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं!