नेतृत्व क्षमता विकास में मेंटर्स की अहम भूमिका
परामर्शदाताओं का प्रशिक्षण शुभारंभ
दतिया @Rubarunews.com>>>>>>>>>>>>मप्र जन अभियान परिषद दतिया द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत परामर्शदाता का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सभागार जिला पंचायत दतिया में किया गया।
आयोजित प्रशिक्षण के शुभारंभ में मुख्य अतिथि श्री धीरू दांगी जिला पंचायत अध्यक्ष (प्रतिनिधि) व कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कमलेश भार्गव अपर कलेक्टर/ सीईओ जिला पंचायत ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री धनंजय मिश्रा ACEO, श्री अरविंद उपाध्याय DPO, श्री अरविंद सिंह राणा ,जिला खेल अधिकारी उपस्थित रहे।
माँ सरस्वती की प्रतिमा का पूजन अर्चन अतिथियों द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत भाषण के माध्यम से करते हुए कार्यक्रम प्रतिवेदन श्री मुनेंद्र शेजवार जिला समन्वयक ने प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि श्री धीरू दाँगी ने परामर्शदाताओं की नेतृत्व निर्माण में अहम भूमिका बताई। कार्यक्रम के अध्यक्ष अपर कलेक्टर श्री कमलेश भार्गव ने जान अभियान परिषद की सराहना की। विशिष्ट अतिथि श्री धनजंय मिश्रा ने कहा कि सीएमसीएलडीपी अनूठा पाठ्यक्रम है।
रिसोर्सपर्सन श्री हरेंद्र भार्गव प्राचार्य संस्कृत महाविद्यालय ने समाजकार्य की अवधारणा व व्यावसायिक सामाजिक कार्यकर्ता की भूमिका, श्री शेजवार ने मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास व सतत विकास के लक्ष्य उद्देश्य व अवधारणा, प्रो. डॉ. नवीन मगरिया ने पाठ्यक्रम संचालन की मूल गतिविधियाँ, प्रो. डॉ. डीपी अहिरवार ने सम्पर्क कक्षा संचालन की पद्धति पर प्रशिक्षण दिया।
आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित परामर्शदाताओं की जिज्ञासाओं का समाधान श्री मुनेन्द्र शेजवार, श्री शैलेन्द्र लिटौरिया ब्लॉक समन्वयक, श्रीमती ज्योति गोस्वामी ब्लॉक समन्वयक ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर राजकुमार वर्मा, शैलेन्द्र खरे, कपिल गुप्ता सहित तीनों विकासखंड के 15 मेंटर्स उपस्थित रहे।