जेल में मानसिक रोग परीक्षण शिविर का आयोजन
श्योपुर.Desj/ @www.rubarunews.com-जिला जेल श्योपुर मे मानसिक रोगों की पहचान के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया। जेल अधीक्षक वीएस मौर्य के निर्देशन में आयोजित उक्त स्वास्थ्य शिविर में डॉ संजय जैन एवं जिला अस्पताल की मनोरोग चिकित्सक डॉ गायत्री मित्तल द्वारा 114 बंदियों का परिक्षण किया गया, जिसमें से 25 कैदी नींद ना आने, घबराहट, चक्कर, भूख ना लगने एवं कमजोरी से संबंधित पाये गये इसके अलावा ,4 मरीजों में मिर्गी की बीमारी होना पाई गई एवं 5 मरीज सर्दी खांसी के पाये गये। इन् सभी रोगियों को उचित उपचार एवं परामर्श दिया गया। साथ ही सभी बंदियों को मनोरोगों के बारे मे जानकारी प्रदान करते हुए नियमित रूप से योग करने की सलाह दी गयी। सभी लोगों को टेलेमानन्स नंबर 14416 एवम मंनहित ंएप के बारे मे भी अवगत कराया गया।