राजस्थान

250 बेड की सुविधायुक्त चिकित्सालय के निर्माण अनुमोदन बाबत बैठक Meeting regarding construction approval of 250 bed hospital

 बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> बूंदी चिकित्सालय के लिए 250 बेड हॉस्पिटल निर्माण संदर्भ  में मंगलवार को  (सीपीआर) प्रारंभिक प्रोग्रेस रिपोर्ट अनुमोदन के लिए बैठक की गई ।  बैठक में जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने  संबंधित अधिकारियों निर्देश दिए कि  lचिकित्सालय निर्माण के दौरान बैठने की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने चिकित्सालय निर्माण के समयावधि पर हो सके, इसके लिए रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए।

250 बेड की सुविधायुक्त चिकित्सालय के निर्माण अनुमोदन बाबत बैठक Meeting regarding construction approval of 250 bed hospital

बैठक में आरएसआरडीसी कोटा यूनिट निदेशक आशु कुमार गर्ग, कोटा मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल निर्मला शर्मा, जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अधीक्षण अभियंता डीएन व्यास, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी नरेश सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे । इस दौरान बैठक में स्काईलाइन आर्किटेक्चर गौरव जैन आगामी निर्मित होने वाले चिकित्सालय निर्माण की डिजाइन दिखाए।