सुशासन सप्ताह तहत “प्रशासन गाँव की ओर” अभियान के संबंध में बैठक आयोजित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-लोक शिकायतों के निवारण एवं सेवा वितरण में सुधार के उद्देश्य से आगामी सुशासन दिवस (25 दिसम्बर) के पूर्व 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2024 तक चौथे सुशासन सप्ताह के तहत राष्ट्रव्यापी अभियान “प्रशासन गांव की ओर” आयोजित किया जा रहा। इसी तारतम्य में “प्रशासन गांव की ओर” की तैयारियों एवं आगामी कार्ययोजना के संबंध में मुख्य सचिव म.प्र. शासन अनुराग जैन की अध्यक्षता मे वीडियो कान्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया।
मुख्य सचिव अनुराग जैन द्वारा निर्देशित किया गया कि आम आदमी का कार्य सुविधा से तथा समय सीमा में हो, यह सुनिश्चित किया जायें। उन्होने कहा कि सुशासन सप्ताह 2024 के तहत रिपोर्टिंग के लिए बनाये पोर्टल पर समस्त जानकारी सुव्यवस्थित रूप से अपलोड की जाये। इसी के साथ सेवा वितरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के शिविरों के साथ “प्रशासन गांव की ओर” अभियान को जोड़ा जाए। इसके अतिरिक्त सीएम हेल्पलाइन, सीपीजीआरएएमएस में शिकायतों का निवारण, जिले की सर्वाेत्तम सुशासन गतिविधियों एवं लोक शिकायत निवारण की सफलता को परिलक्षित किया जाये। इसके अतिरिक्त प्रत्येक जिले में 23 दिसम्बर को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नवाचार पर कार्यशाला का आयोजन किया जाये। उन्होने कहा कि प्रत्येक जिले में आगामी विकास के लिए विजन डाक्यूमेंट तैयार किया जाये, जिसे पोर्टल पर अपलोड किया जायें। इसके अलावा राजस्व महाअभियान एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर के दौरान निराकृत प्रकरण भी अभियान के तहत लिये जायें।
इस अवसर पर चंबल-ग्वालियर संभाग के कमिश्नर मनोज खत्री ने बताया कि ग्वालियर में विशाल स्तर पर हेल्थकैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही शिकायतों का निराकरण भी किया जा रहा है। वीडियो कॉफ्रेसिंग के दौरान एनआईसी कक्ष श्योपुर में कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम मनोज गढवाल, एसडीएम कराहल बीएस श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, वायएस तोमर, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण लालजीराम मीणा, डीपीओ महिला बाल विकास ओपी पाण्डेय आदि अधिकारी उपस्थित थे।