पेड न्यूज एवं फेक न्यूज पर रहेगी मीडिया सेल की नजर
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>विधानसभा उप निर्वाचन-2024 अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में एमसीएमसी कमेटी का गठन किया गया है। इसके साथ ही मीडिया सेल भी गठित की गई है। मीडिया सेल के नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर को बनाया गया है।
आचार संहिता के साथ ही मीडिया सेल की कार्यवाही शुरू हो गई है, यह मीडिया सेल 24 घंटे कार्यरत है, जिसके तहत पिं्रट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर पेड एवं फेक न्यूज पर निगरानी रखी जा रही है, सभी राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों को इलेक्ट्रोनिक चैनल्स तथा टेलीविजन पर विज्ञापन के लिए एमसीएमसी कमेटी से पूर्व प्रमाणन लेना होगा। निर्वाचन से एक दिन पहले और निर्वाचन के दिन अपील जारी करने के लिए एमसीएमसी कमेटी से सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा। पेड न्यूज के मामलों में कमेटी द्वारा जनसंपर्क विभाग से निर्धारित विज्ञापन दरो के अनुसार व्यय लेखा में काउंटिग की जायेगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया एवं अन्य प्रचार माध्यमों पर भी नजर रखी जायेगी। फेक न्यूज के मामलो में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कमेटी द्वारा कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार विभिन्न प्रिटर्स को मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम तथा प्रसार संख्या मुद्रित करना अनिवार्य होगा। गलत सूचनाएं फैलाना, दुष्प्रचार करना, किसी की छवि को धूमिल करना, गलत नेरेटिव बनाना, अफवाह फैलाना आदि फेक न्यूज की श्रेणी में माने जायेगे। इसी प्रकार पेड न्यूज की श्रेणी में ऐसी खबरे आयेगी, जिसका संबंधित राजनैतिक दल अथवा प्रत्याशी अपने पक्ष में लाभ लेने का कार्य करेगा।