मनीष मीणा की मां की हालत गंभीर,तीन ओर अनशनकारी चिकित्सालय में भर्ती
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजकीय शिक्षक मनीष मीणा हत्याकाण्ड में न्याय की मांग को लेकर अखिल भारतीय श्री मीणा विकास समाज समिति द्वारा सर्व समाज के सहयोग से आमरण अनशन सोमवार को पांचवें दिन भी जारी है।सोमवार को तीन ओर अनशनकारियों उलेड़ा के पूर्व सरपंच किशनलाल सैनी,पप्पुलाल मीणा व हजारी बाई की तबियत बिगड़ने पर चिकित्सको ने भर्ती की सलाह दी।जिसके बाद पुलिस ने इन्हें अनशन स्थल से उठाकर भर्ती करवाया।
माँ की हालत में सुधार नहीं
आमरण अनशन के बाद चिकित्सालय में भर्ती मनीष मीणा की मां गायत्री की हालत गंभीर बनी हुयी है। चार दिन तक इलाज के बाद भी उनका बुखार नहीं उतर रहा है और भूखे रहने से उनका शरीर जर्जर स्थिति में आ गया है। वही मनीष के पिता रामलक्ष्मण मीणा का भी लगातार इलाज जारी है।वही एक दिन पहले पुलिस द्वारा जबरदस्ती चिकित्सालय में भर्ती करवाये गये राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा के शुगर लेवल में सुधार के बावजूद बॉडी में लगातार कीटोन आने से चिंता बनी हुयी है।
10 अनशनकारी चिकित्सालय में भर्ती
मनीष मीणा हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर 19 अनशनकारियों का आमरण अनशन सोमवार को पांचवें दिन भी जारी है।राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा,स्व.मनीष मीणा की माँ गायत्री बाई,पिता रामलक्ष्मण मीणा, हरिओम मीणा,समाजसेवी डॉ किशनलाल मीणा,टोनू मीणा व बच्ची बाई मीणा,पूर्व सरपंच किशनलाल सैनी,पप्पू लाल मीणा व हजारी बाई 10 अनशनकारी चिकित्सालय में भर्ती है।
9 अनशनकारी जिला कलेक्ट्रेट पर डटे
सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर मीणा समाज के संरक्षक आनंदीलाल मीणा, ग्रामीण छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष लोकेश मीणा,उलेड़ा के पूर्व सरपंच नेमीचन्द वर्मा,नया गांव उपसरपंच मदनलाल गुर्जर,ग्रामीण छात्र नेता नीरज मीणा करजुना, समाजसेवी धन्नालाल मीणा,सोहनलाल मीणा, रामदेव मीणा,मीरा बाई चौथै दिन भी आमरण अनशन पर डटे हुये है। मेरा समाज के संरक्षक आनंदीलाल मीणा ने कहा कि 5 दिन के आमरण अनशन के बावजूद राज्य सरकार व प्रशासन की ओर से कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं होना दुःखद है।
समर्थन में ये पहुंचे
सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट अनशन स्थल पर मीणा समाज के जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा,एडवोकेट देवराज मीणा गोपाल निवास,पूर्व तहसीलदार रामकरण मीणा,पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष चेतराम मीणा,दीपक डीलर,अनिल मीणा,जिला प्रवक्ता प्रेमशंकर बैरवा,हिण्डोली ब्लॉक अध्यक्ष लक्षमण बैरवा,पूर्व युवा जिलाध्यक्ष हरीश मीणा, गीताराम मीणा, जयप्रकाश मीणा, गणेश मीणा राकेश मीणा स्वरूपगढ़, अनिल मीणा जितेंद्र कुमार अर्जुन मीणा खुशी राम मीणा,रामेश्वर मीणा,विकास मीणा, हनुमान मीणा,सोनू मीणा, लेखराज मीणा,नाथूलाल मीणा,सुखपाल मीणा हुकमचंद मीणा,भोजराज मीणा,सोजीलाल मीणा,लेखराज मीणा, ओमप्रकाश मीणा, रामस्वरूप मीणा,अनिल जारवाल सियाराम मीणा,विष्णु मीणा, दुर्गालाल मीणा,विकास गणपतपुरा नंदकिशोर,गुलजार खान, किशनलाल,खेमराज, रामप्रकाश, रामस्वरूप,जगदीश मीणा,पूर्व सरपंच बजरंगलाल मीणा, सूरजमल मीणा, दुर्गालाल मीणा बाबूलाल मीणा, सोहन मीणा, तोलाराम मीणा,रामकरण मीणा, रघुवीर बेरवा,राजू मीणा, राजेश कुमार मीणा सुखपाल मीणा, धनराज मीणा,महावीर आमली, सुरेश कुमार मीणा,कमलेश मीणा, छोटूलाल मीणा,महेंद्र मीणा, भंवरलाल मीणा,मनोज मीणा, रमेशचंद्र शर्मा, गिरिराज मीणा भीमगंज,चैतन्य,नंददास,मानमल मीणा,गोपाललाल मीणा, कृष्णगोपाल मीणा, चंद्रप्रकाश मीणा,विष्णुदत्त मीणा, गीताराम मीणा,सोनू मीणा,मनोज मीणा, राजवीर वर्मा, शिवराज मीणा, दिनेश रामस्वरूप मीणा,अशोक मीणा आदि ने पहुंचकर समर्थन व्यक्त किया। वही जिला अस्पताल में भर्ती राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा व अन्य अनशनकारियों से पीसीसी सचिव संदीप पुरोहित,पार्षद हेमंत वर्मा,रोहित बैरागी,युवा कांग्रेस के स्टेट कोर्डिनेटर इमरान देशवाली, सादिक खान,जिला कांग्रेस सचिव आशुतोष शर्मा आदि ने मिलकर कुशलक्षेम पूछी।
आमरण अनशन के बाद चिकित्सालय में भर्ती मनीष मीणा की मां गायत्री की हालत गंभीर बनी हुयी है। चार दिन तक इलाज के बाद भी उनका बुखार नहीं उतर रहा है और भूखे रहने से उनका शरीर जर्जर स्थिति में आ गया है। वही मनीष के पिता रामलक्ष्मण मीणा का भी लगातार इलाज जारी है।वही एक दिन पहले पुलिस द्वारा जबरदस्ती चिकित्सालय में भर्ती करवाये गये राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा के शुगर लेवल में सुधार के बावजूद बॉडी में लगातार कीटोन आने से चिंता बनी हुयी है।
10 अनशनकारी चिकित्सालय में भर्ती
मनीष मीणा हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर 19 अनशनकारियों का आमरण अनशन सोमवार को पांचवें दिन भी जारी है।राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा,स्व.मनीष मीणा की माँ गायत्री बाई,पिता रामलक्ष्मण मीणा, हरिओम मीणा,समाजसेवी डॉ किशनलाल मीणा,टोनू मीणा व बच्ची बाई मीणा,पूर्व सरपंच किशनलाल सैनी,पप्पू लाल मीणा व हजारी बाई 10 अनशनकारी चिकित्सालय में भर्ती है।
9 अनशनकारी जिला कलेक्ट्रेट पर डटे
सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर मीणा समाज के संरक्षक आनंदीलाल मीणा, ग्रामीण छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष लोकेश मीणा,उलेड़ा के पूर्व सरपंच नेमीचन्द वर्मा,नया गांव उपसरपंच मदनलाल गुर्जर,ग्रामीण छात्र नेता नीरज मीणा करजुना, समाजसेवी धन्नालाल मीणा,सोहनलाल मीणा, रामदेव मीणा,मीरा बाई चौथै दिन भी आमरण अनशन पर डटे हुये है। मेरा समाज के संरक्षक आनंदीलाल मीणा ने कहा कि 5 दिन के आमरण अनशन के बावजूद राज्य सरकार व प्रशासन की ओर से कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं होना दुःखद है।
समर्थन में ये पहुंचे
सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट अनशन स्थल पर मीणा समाज के जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा,एडवोकेट देवराज मीणा गोपाल निवास,पूर्व तहसीलदार रामकरण मीणा,पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष चेतराम मीणा,दीपक डीलर,अनिल मीणा,जिला प्रवक्ता प्रेमशंकर बैरवा,हिण्डोली ब्लॉक अध्यक्ष लक्षमण बैरवा,पूर्व युवा जिलाध्यक्ष हरीश मीणा, गीताराम मीणा, जयप्रकाश मीणा, गणेश मीणा राकेश मीणा स्वरूपगढ़, अनिल मीणा जितेंद्र कुमार अर्जुन मीणा खुशी राम मीणा,रामेश्वर मीणा,विकास मीणा, हनुमान मीणा,सोनू मीणा, लेखराज मीणा,नाथूलाल मीणा,सुखपाल मीणा हुकमचंद मीणा,भोजराज मीणा,सोजीलाल मीणा,लेखराज मीणा, ओमप्रकाश मीणा, रामस्वरूप मीणा,अनिल जारवाल सियाराम मीणा,विष्णु मीणा, दुर्गालाल मीणा,विकास गणपतपुरा नंदकिशोर,गुलजार खान, किशनलाल,खेमराज, रामप्रकाश, रामस्वरूप,जगदीश मीणा,पूर्व सरपंच बजरंगलाल मीणा, सूरजमल मीणा, दुर्गालाल मीणा बाबूलाल मीणा, सोहन मीणा, तोलाराम मीणा,रामकरण मीणा, रघुवीर बेरवा,राजू मीणा, राजेश कुमार मीणा सुखपाल मीणा, धनराज मीणा,महावीर आमली, सुरेश कुमार मीणा,कमलेश मीणा, छोटूलाल मीणा,महेंद्र मीणा, भंवरलाल मीणा,मनोज मीणा, रमेशचंद्र शर्मा, गिरिराज मीणा भीमगंज,चैतन्य,नंददास,मानमल मीणा,गोपाललाल मीणा, कृष्णगोपाल मीणा, चंद्रप्रकाश मीणा,विष्णुदत्त मीणा, गीताराम मीणा,सोनू मीणा,मनोज मीणा, राजवीर वर्मा, शिवराज मीणा, दिनेश रामस्वरूप मीणा,अशोक मीणा आदि ने पहुंचकर समर्थन व्यक्त किया। वही जिला अस्पताल में भर्ती राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा व अन्य अनशनकारियों से पीसीसी सचिव संदीप पुरोहित,पार्षद हेमंत वर्मा,रोहित बैरागी,युवा कांग्रेस के स्टेट कोर्डिनेटर इमरान देशवाली, सादिक खान,जिला कांग्रेस सचिव आशुतोष शर्मा आदि ने मिलकर कुशलक्षेम पूछी।