कोटा को दुर्घटना रहित, स्वच्छ और सुव्यवस्थित शहर बनाना संकल्प -बिरला
कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शहर के विकास को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोटा को सुव्यवस्थित, सुरक्षित, स्वच्छ और आधुनिक बनाना हमारा लक्ष्य है। हर नागरिक तक बेहतर सुविधाएं पहुंचे, यह हमारा संकल्प है। इस दौरान नगर निगम, केडीए और जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
सड़कें सुरक्षित और अतिक्रमण मुक्त हो
बिरला ने निर्देश दिए कि शहर की मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाकर उन्हें चौड़ा किया जाए ताकि यातायात सुगम हो सके। फुटपाथों को पुनः विकसित कर उन्हें पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित बनाया जाए। उन्होंने ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर वहां कचरा पात्र लगाने, गंदगी हटाने और सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने को कहा। श्रीनाथपुरम चौराहे के पास व्यवस्थित वेंडिंग ज़ोन और चौपाटी विकसित करने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
दुर्घटनाओं की रोकथाम प्राथमिकता
बिरला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन स्थानों की पहचान की जाए जहां बार-बार सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और वहां सुधारात्मक कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता ज़रूरी है क्योंकि सड़क हादसों में सबसे अधिक युवा (18–35 वर्ष) जान गंवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि कोटा को दुर्घटना रहित शहर के रूप में स्थापित किया जाए।
तीन जोन में बांटकर होगा नियोजित विकास
बिरला ने कहा कि शहर को तीन ज़ोन एजुकेशन, स्पोर्ट्स और एयरो सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। इन क्षेत्रों में नागरिकों को किफायती आवास, पेयजल, बिजली, सीवरेज सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि शहर के पुराने नालों का जल प्रवाह सर्वे कराया जाएगा ताकि जलभराव की समस्या से निपटा जा सके और जरूरत पड़ने पर उन्हें फिर से डिज़ाइन किया जा सके। साथ ही नए पार्क और ज़रूरत के अनुसार स्पीड ब्रेकर भी बनाए जाएंगे।
पर्यटन और सार्वजनिक सुविधाओं का होगा विस्तार
बिरला ने कहा कि कोटा में देशभर से विद्यार्थी पढ़ने आते हैं, इसलिए यहाँ संविधान पार्क का निर्माण किया जाएगा जहाँ युवा संविधान की मूल अवधारणाओं को समझ सकें। वैदिक संस्कृति पर आधारित ‘वैदिक पार्क’ बनेगा। पुराने खेल मैदानों के पुनरुद्धार और नए मैदानों के निर्माण की दिशा में कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए।