महावीर मीणा को कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर किया अभिनन्दन
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला कांग्रेस कमेटी बूंदी का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर महावीर मीणा का शहर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा अभिनन्दन किया गया। गौरजलब हैं कि शनिवार सांय जारी सूची के अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा श्री महावीर मीणा को जिला कांग्रेस कमेटी बूंदी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ता महावीर मीणा को कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर रविवार को शहर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी ने विधायक हरि मोहन शर्मा के आवास पर माला बनाकर साफा बांध कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शैलेश सोनी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष राम किरण मीणा शहर कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव संजय शर्मा शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पुष्प चंद मीणा वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोडूलाल वर्मा राधेश्याम वर्मा शिवम गुर्जर इश्तियाक अली सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
