ताजातरीनमध्य प्रदेश

90 वीं जयंती पर साहित्यिक आयोजन: ” अविस्मरणीय और प्रेरक है प्रोफेसर धनंजय वर्मा का जीवन और कृतित्व

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com-दिवंगत दिग्गज साहित्यकार प्रोफेसर धनंजय वर्मा जी की 90 वीं जयंती पर भोपाल में उनके निवास पर 14 जुलाई को एक आत्मीय साहित्यिक आयोजन हुआ ।इसमें प्रबुद्ध वक्ताओं ने विभिन्न संस्मरणों के माध्यम से धनंजय वर्मा जी को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री राजेश जोशी ने की ।संचालन कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने और आभार वरिष्ठ साहित्यकार श्री लक्ष्मी नारायण पयोधी ने व्यक्त किया।*

प्रबुद्ध वक्ताओं सर्वश्री राजेश जोशी,रामप्रकाश त्रिपाठी,जगदीश कौशल,शोभना जोशी ,रेखा कस्तवार,सत्यम पाण्डे,राकेश अचल ,जी पी पंड्या ,ऊषा शर्मा ने विभिन्न संस्मरणों के माध्यम से कहा कि ” प्रगतिशील मूल्यों,मार्क्सवादी विचारधारा से प्रेरित धनंजय वर्मा जी का अवदान प्रेरक और अविस्मरणीय है।उन्होंने अपने सिद्धांतों और जीवन पद्धति पर कायम रहकर लेखक के कद ,गरिमा और आत्म सम्मान की रक्षा की वह विशेष रूप से उल्लेखनीय है। ”
कार्यक्रम में सर्वश्री पलाश सुरजन ,देवीलाल पाटीदार , पूनम बक्षी,प्रशांत बक्षी,आशा श्रीधर ,अनिल जैन ,धनपाल गजभिए ,नीलेश दुबे ,रोहित वर्मा ,निरुपमा जोशी ,महेन्द्र हक्सर , विजया वर्मा ,निवेदिता वर्मा ,मनीषा महापात्र ,श्रीमती करुणा वर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल हुए।