स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विधिक सेवा शिविर का आयोजन
खण्डार.सत्यनारायण शर्मा/ @www.rubarunews.com-प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार एक्शन प्लान के तहत प्रारम्भिक गर्भावस्था और मातृ स्वास्थ्य मुद्दों, मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों, घरेलू हिंसा और शोषण तथा जबरन श्रम के दुष्परिणामों एवं संवाद यूनिट* के संबंध में जागरूकता फैलाने हेतु पैनल अधिवक्ता रविशंकर गर्ग द्वारा राजकीय मॉडल स्कूल खंडार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति के सचिव गणपत सैनी, राजकीय मॉडल स्कूल खंडार के प्रधानाचार्य मुकेश सैनी, विद्यालय के अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।