पीजी कॉलेज मे तनाव प्रबंधन पर आयोजित हुई व्याख्यानमाला
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजकीय महाविद्यालय बून्दी में मंगलवार को तनाव प्रबंधन विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन प्राचार्य डॉ. अनीता यादव की अध्यक्षता में किया गया। व्याख्यान माला का शुभारंभ माँ सरस्वती के माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ।
विषय प्रवर्तन करते हुए संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पूर्णचन्द्र उपाध्याय ने वर्तमान प्रतिस्पर्धा के युग में तनावपूर्ण वातावरण में प्रस्तुत विषय की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे लाड देवी शर्मा पंचोली आदर्श संस्कृम महाविद्यालय मांडलवगढ़ के प्राचार्य डॉ. दिलीप कुमार राणा प्राचार्य ने 700 श्लोकमयी और 18 अध्यायों में निबद्ध गीता के विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से तनाव प्रबंधन विषय पर अपना सारगर्भित उद्बोधन दिया।
सारस्वत वक्ता डॉ. निरंजन साहू, सेवानिवृत्त संभागीय शिक्षाधिकारी, अजमेर, संस्कृत शिक्षा विभाग, राजस्थान ने आध्यात्मिक-आधिदैविक-आधिभौतिक त्रिविध दुःखों से मुक्ति हेतु गीताप्रोक्त मार्गों का सम्यक् शैली में उपदेश दिया। साथ ही उन्होंने कर्मयोग, भक्तियोग और ज्ञानयोग की उपदेशिका एवं सभी उपनिषदों की सार गीता की महिमा का गान करते हुए स्वयं को निमित्तमात्र समझते हुए अनासक्त भाव से कर्मयोग के साथ शतायु जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ से हुआ।
कार्यक्रम का संचालन संयोजक प्रोफेसर पूजा सक्सेना ने किया और सह संयोजक प्रोफेसर दिलीप कुमार राठौड ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस दौरान डॉ. ओ पी शर्मा, ए एम अंसारी, राहुल सक्सेना, डॉ. भारतेन्दु गौतम, डॉ. संजय भल्ला, प्रतिभा किरण, डॉ. के के गोठवाल, डॉ. मेघा गुप्ता, सीता गहलोत आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।