विज्ञान दिवस पर व्याख्यान आयोजित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में पीजी कॉलेज श्योपुर में भौतिक शास्त्र विभाग द्वारा विज्ञान दिवस 2025 की थीम विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना विषय पर एकदिवसीय व्याख्यान आयोजित किया गया।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. शंभू दयाल राठौर के नेतृत्व में आयोजित व्याख्यान माला में पीजी कॉलेज के फैकल्टी द्वारा बच्चों को प्रेरित करने के लिए अलग-अलग रिसर्च के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर डॉ. विपिन बिहारी शर्मा द्वारा प्राचीन ग्रंथो के साथ विज्ञान का जुड़ाव बतलाया गया। डॉ. करण सैनी, असिस्टेंट प्रोफेसर कमलेश कुमार निगम, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. वीरेंद्र सिंह द्वारा विज्ञान दिवस की थीम पर अपने विचार व्यक्त किये गये। इस अवसर पर डॉ. ओपी शर्मा डॉ. वीरेंद्र धाकड़, कविता यादव, वेदाकी खंडेलवाल, डॉ मनीष सैनी, डॉ नीरज बरोलिया, रोशन लांगुरिया इत्यादि उपस्थित रहे।