मध्यप्रदेश और आंध्रप्रदेश के संयुक्त क्राफ्ट बाजार का शुभारंभ Launch of joint craft market of Madhya Pradesh and Andhra Pradesh
भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>>कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन और वस्त्र मंत्रालय आंध्रप्रदेश द्वारा भोपाल में गोहर महल में “क्राफ्ट बाजार” का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार 16 से 25 जून तक चलने वाले “क्राफ्ट बाजार” का शुभारंभ कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मनु श्रीवास्तव और आंध्र प्रदेश की प्रमुख सचिव श्रीमती के. सुनीता ने किया।
आयुक्त सह प्रबंध संचालक संत रविदास म.प्र. हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम श्रीमती सूफीया वली फारूकी ने बताया कि 25 जून तक हो रहे “क्राफ्ट बाजार” में मध्यप्रदेश तथा आंध्रप्रदेश के शिल्पियों द्वारा उत्पादित सामग्री विक्रय के लिये उपलब्ध है।
मध्यप्रदेश और आंध्रप्रदेश के संयुक्त क्राफ्ट बाजार का शुभारंभ Launch of joint craft market of Madhya Pradesh and Andhra Pradesh
आंध्र प्रदेश के लेपाक्षी एम्पोरियम की सामग्री
अब मृगनयनी एम्पोरियम में उपलब्ध रहेंगे
आयुक्त्हस्तशिल्प श्रीमती फारूकी ने बताया मध्यप्रदेश और आंध्रप्रदेश के बीच सहमति के आधार पर प्रदेशवासियों को आन्ध्र प्रदेश का शिल्प उपलब्ध्कराने के लिये आन्ध्र प्रदेश के लेपाक्षी एम्पोरियम की वस्तुओं को मृगनयनी शो-रूम में प्रदर्शित किया जाएगा। यह विक्रय के लिए भी उपलब्ध रहेगा।