ताजातरीनराजस्थान

रेड फ्लैग को हटाने के लिए अन्तिम तिथि 31 मार्च

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> शैक्षणिक सत्र 2016-17 से 2022-23 तक में उतर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं यथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग (सत्र 2016-17 से 2022-23 तक) में प्राप्त आवेदन पत्रों में से कतिपय आवदेन पत्रों में आंशिक कमिंया/आक्षेप/रेड फलैग में होने के कारण विभाग द्वारा आक्षेपित किया गया था, ऐसे आवेदन पत्रों में संबधित विद्यार्थी, संस्थाओं द्वारा आक्षेप पूर्ति करने के लिए अवसर दिये जाने के उपरान्त भी संबधित द्वारा आक्षेप पूर्ति कर आवेदन को जिला कार्यालय में अग्रेषित नही किया गया। जिसकी वजह से से ऐसे छात्रवृति आवेदन पत्रों की स्वीकृति एवं भुगतान संबंधी कार्यवाही किया जाना संभव नही हो पा रहा है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी अर्पित जैन ने बताया कि विद्यार्थी हित को दृष्टिगत रखते हुए निदेशालय द्वारा रेड फ्लैग को हटाने के लिए अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए उपरोक्त सूत्रों के ऑनलाइन आवेदन पत्रों के पूर्ण निस्तारण के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई हैं। उक्त तिथि के पश्चात रेड फ्लैग के समस्त आवेदन निदेशालय द्वारा निरस्त कर दिए जाएंगे।