छात्राओं के लिए निःशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की अंतिम तिथि 30 जनवरी – महिला थाना प्रभारी अंजली शर्मा
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देशन में कालेज और स्कूल की छात्राओं के लिए निःशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का अभियान यातायात पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है।
महिला थाना प्रभारी अंजली शर्मा ने बताया है कि कालेज एवं स्कूल की इच्छुक छात्राएं निःशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस अभियान में लाइसेंस बनवा सकती है। लाइसेंस के लिए आवेदन यातायात पुलिस कार्यालय, शिवपुरी रोड़, श्योपुर पर 30 जनवरी 2021 तक कार्यालयीन समय पर जमा कर सकते हैं। आवेदन के साथ अंकसूची, आधार कार्ड, राशनकार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र की छाया प्रति लेकर जमा कर सकते हैं।