मध्य प्रदेश

जीवन में मोक्ष के लिये भागवत कथा का ज्ञान अति आवश्यक है- व्यास महाराज

गोरमी.ShashikantGoyal/ @www.rubarunewsworld.com>> नगर के थाना रोड स्थित आर के गार्डन में आयोजित भागवत कथा के दूसरे दिन संत  रावत पूरा सरकार रविशंकर महाराज,  संत हरप्रीत सिंह महाराज की उपस्थिति में आयोजित भागवत कथा में रावतपुरा सरकार से पधारे भागवताचार्य  आचार्य रमाकांत  व्यास महाराज ने कहा बड़े गौरव की बात है गौतम ऋषि की पावन धरा पर मुझे भागवत कथा वाचन करने का सौभाग्य मिल रहा है हम सबको जीवन में भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए क्योंकि भागवत कथा हमें मोक्ष का रास्ता दिखाती है जिस प्रकार रामायण हमें जीवन जीने की कला सिखाती है उसी प्रकार भागवत कथा से हमें मोक्ष का रास्ता मिलता है  महाभारत युद्ध के समय जब अर्जुन सो रहे थे तब भगवान कृष्णार्जुन से बोले महाभारत का युद्ध चल रहा है उत्तम अर्जुन चैन की नींद सो रहे हो अब अर्जुन बोले हे माधव मेरी रक्षा के लिए आप जाग रहे हैं तो  फिर  मुझे जागने की क्या जरूरत है इसलिए हम कह सकते हैं जिसके साथ भगवान होता है उस व्यक्ति को महाभारत जैसे युद्ध की भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होती है इसलिए हम सब को भी अपने जीवन में भगवत प्राप्ति के लिए पूजा-पाठ सत्संग अवश्य करना चाहिए अपने बच्चों को भी ऐसे संस्कार देना चाहिए कि वह भी धार्मिक ग्रंथों वेदों का बचपन से अध्ययन करें जिससे उनको जीवन जीने का रास्ता मिले जीवन में क्या गलत है क्या सही है इसका ध्यान उन बच्चों को बाल्यकाल से ही होना चाहिए व्यास महाराज ने आगे कहा आज बड़ा सौभाग्य का दिन है।

परम पूज्य गुरु रावतपुरा सरकार रविशंकर जी महाराज संत अतरदास  महाराज परम पूज्य संत हरप्रीत सिंह  की उपस्थिति में मुझे आप लोगों को भागवत कथा सुनाने का सौभाग्य मिला है आप लोग भी धन्य हो गए कि इतने बड़े-बड़े संत महात्मा आप लोगों के साथ भागवत कथा में उपस्थित हैं आप को आशीर्वाद रूपी बचन दे रहे हैं यह बड़ा गौरवशाली क्षण हैं भागवत कथा के भागवत कथा के समाप्ति पर भव्य  भागवत आरती का आयोजन हुआ भागवत कथा के यजमान राजीव यादव ने उपस्थित सभी संत महंतों का चरण वंदनाकर  स्वागत किया और उपस्थित लोगों से अपील की कि भागवत कथा का श्रवण रोजाना करें। इस कथा का लाइव प्रसारण शुभ टीवी पर चल रहा है जिससे आमजन अपने घर बैठे भागवत कथा सुन सकते है।