ताजातरीनराजस्थान

बरून्धन में पहली बार कावड़ यात्रा का आयोजन

बरुन्धन.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- कस्बे में पहली बार सावन महीने में भूमेश्वर (भूतेश्वर) महादेव मंदिर तक कावड़ यात्रा का आयोजन होगा। जानकारी के अनुसार रविवार 27 जुलाई को तालेड़ा उपखण्ड क्षेत्र के धार्मिक धाम तीनधारा महादेव मंदिर सम्मुख बहती पवित्र नदी से सवेरे आठ बजे जल भरकर भव्य कावड़ यात्रा शुरू होगी। जो खुराड़ , सीतापुरा , श्री गणेश तिराहा , घाघड़ पुलिया से गुजरती हुई करीब चार बजे भूमेश्वर (भूतेश्वर) मंदिर परिसर पहुंचेगी। जहां भक्तों द्वारा भगवान भोलेनाथ भोलेभंडारी भूमेश्वर (भूतेश्वर) महादेव का जलाभिषेक होगा। यात्रा में सभी भक्तजन सम्मिलित होकर कावड़यात्रा को भव्य बनाने में सहयोग प्रदान करे। तीनधारा महादेव मंदिर पहुंचने के लिए सवेरे सात बजे S.N.G. मैरिज गार्डन में पहुंचे।