करणी सेना जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष का किया स्वागत
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-करणी सेवा के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह हाडा व भूपेंद्र सिंह हाडा के शहर अध्यक्ष बनने पर समाज के लोगों द्वारा नैनवा रोड पर भव्य स्वागत किया। स्वागत के पश्चात नैनवा रोड से बाणगंगा स्थित चौथ माता मंदिर तक रैली निकाली गई जहां पर नवनियुक्त अध्यक्षों ने चौथ माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमें जो जिम्मेदारी मिली है उसका हम पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे। समाज के लोगों को साथ लेकर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। इस दौरान सरपंच संघ के प्रदेश मंत्री कुलदीप सिंह, गिरधर सिंह, रमन राज सिंह, महिपाल सिंह रिशनदा, भूपेंद्र सिंह ,राजेंद्र सिंह, ओमराज सिंह, दिलराज सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता और समाज के लोग मौजूद रहे।