सत्ता के लिए अपने ही पिता के अनुसरण पर नही चल पाए ज्योतिरादित्य
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> कांग्रेस नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की 20 वी पुण्य तिथि गुरुवार को शहर में कांग्रेस प्रवक्ता अनिल भारद्वाज के निजनिवास पर मनाई गई। उनके साथ ही कांग्रेसियों ने भी छाया चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ.भारद्वाज ने कहा पूर्व मंत्री माधवराव सिंधिया का जीवन हमेशा त्याग और विकास के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने विपक्ष के छोटे से आरोप पर दो बार मंत्री पद से स्तीफा देकर त्याग का परिचय दिया। और भिण्ड,ग्वालियर, सहित पूरे चंबल में विकास की कई सौगाते दी। उन्होंने रेलमंत्री रहते हुए भिण्ड को गुना इटावा रेल लाईन को मंजूरी दी। तो वही दूसरी तरफ सत्ता के लालच में आकर उनके पुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने स्व:पिता के अनुसरण को ही अनसुना कर आज देश के संविधान और युवाओं, किसानों, मजदूरों के खिलाफ कानून वाली देश के लिए खतरा बनी हुई सत्तासीन भाजपा की गोदी में बैठ गए हैं। कार्यक्रम में पत्रकार मुकेश मिश्रा, और आई.टी शैल सह्योजक दीपक दुबे, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष शिवम सैंथिया ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम में नबाब सिंह ररूआ, इकरार खान, अशोक रजक, भास्कर राजावत ने भी अपने विचार रखें।