जहीन खान और अबीर खान ने रखा रोजा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-रमजान के पवित्र माह में शहर के विकास नगर निवासी 9 वर्षीय जहीन खान और 6 वर्षीय अबीर खान ने पहली बार रोजा रखा।
छोटी उम्र में परिवार के साथ रोजा रखने पर रिश्तेदारों ने तोहफे देखकर हौसला बढाया। दादा शाकिर खान के साथ मस्जिद में जाकर अबीर खान ने नमाज अदा की। जहिंन खान और अबीर खान ने कहा कि सभी को रमजान के रोजे रखना चाहिए। रब की खुशी हासिल करना जरूरी है। आगे भी रोजे ए रखेंगे।