ताजातरीनराजस्थान

स्कूली छात्र-छात्राओं को बांटी जर्सियां

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संगावदा में बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। शिक्षित राजस्थान अभियान प्रखर-2 की जानकारी अभिभावकों को दी गई एवं विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति के बारे में अवगत कराया गया। भामाशाह राजकीय महा विद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर राजेन्द्र प्रसाद मीना के द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरण किया गया।

कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक तुलसी राम मीना, नंदराज सिंह हाड़ा, प्रमिला बाई, मोहम्मद इरफान अंसारी, मोहम्मद अरबाब अंसारी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए ओर बेहतर पढ़ाई के लिए बच्चों को प्रेरित की। प्रोफेसर मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सर्दी के मौसम में वस्त्रदान करना महत्वपूर्ण कार्य होता है, समाज के हर सक्षम व्यक्ति को इस कार्य में भागीदारी करनी चाहिए। कार्यक्रम में वार्ड पंच नेवालाल गुर्जर, नाथूलाल, दुर्गालाल मेघवाल व कालूलाल प्रजापत आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।