जीवन पथ में आगे बढ़ने के लिए गुरु का होना अति आवश्यक
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-भारत विकास परिषद विवेकानन्द शाखा बून्दी द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय विकास नगर बून्दी में गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन विवेकानन्द शाखा के अध्यक्ष भगवान बाहेती के मुख्यातिथ्य में किया गया। छात्राओं को संबोधित करते हुए भगवान बाहेती ने कहा कि जीवन के पथ में आगे बढ़ने के लिए गुरु का होना अति आवश्यक है। व्याख्याता देवेन्द्र सिंह राणावत ने भारत विकास परिषद के कार्यों के विषय में विस्तार से बताया। गुरू वंदन छात्र अभिनन्दन प्रकल्प प्रभारी गोविन्द सिंह हाडा ने भारत को जानी प्रतियोगिता, समूह गान प्रतियोगिता के विषय में छात्राओं को बताया। परिषद के सचिव सरदार सिंह, रवि मूँदड़ा, भँवर लाल झँवर , अंजनी शर्मा, बालकृष्ण जाजू, सुमित मंत्री मुकेश बहेड़िया ने विद्यालय के समस्त अध्यापकों को शॉल ओढाकर वंदन किया। छात्र अभिनन्दन के तहत कक्षा 12 तथा 10 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को माल्यार्पण तथा प्रमाण पत्र देकर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अशोक उपाध्याय ने किया तथा प्रधानाचार्य मनीषा जैन ने परिषद का आभार जताया।