भूरा गणेश जी महाराज को दिया गणेश महोत्सव का निमंत्रण
बूंदी .KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-27 अगस्त को आयोजित होने वाले गणेश महोत्सव 2025 को लेकर शुक्रवार को गणेश महोत्सव समिति अध्यक्ष पूर्व सभापति महावीर मोदी व संयोजक महावीर जैन ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ भूरा गणेश जी महाराज को निमंत्रण दिया । समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने गणेश जी महाराज के जयकारे के साथ आरती कर प्रदेश और जिले में खुशहाली की कामना की ।
इनका किया सम्मान
भूरा गणेश प्रांगण का पिछले 40 वर्षों से न्यायालय में जो मुकदमा चल रहा था उसमें गणेश महोत्सव समिति की जीत हुई जिसको लेकर भूरा गणेश प्रांगण पर आतिशबाजी व मुंह मीठा करा कर समिति के सदस्यों ने जश्न मनाया । इस दौरान गणेश महोत्सव समिति के संरक्षक रोशन भड़कतिया का समिति के सदस्यों ने साफा बंधवाकर और माल्यार्पण कर सम्मान किया ।
गणेश चतुर्थी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने को लेकर जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
गणेश महोत्सव समिति अध्यक्ष पूर्व सभापति महावीर मोदी की अगुवाई में समिति के पदाधिकारी ने जिला कलेक्टर को गणेश चतुर्थी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए ज्ञापन दिया । ज्ञापन में लिखा है कि पिछले 5 वर्षों से लगातार गणेश चतुर्थी पर अवकाश होता आ रहा है , किंतु पिछले 2 वर्षों से गणेश चतुर्थी का अवकाश बंद हो गया है , इसको वापस सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए । ताकि जिले की जनता गणेश महोत्सव में शामिल हो सके ।
यह रहे मौजूद
महोत्सव समिति प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया कि गणेश निमंत्रण के दौरान सभापति सरोज अग्रवाल , संरक्षक विजयंत सिंह आमेरा , समृद्ध शर्मा, राजकुमार श्रंगी, पूर्व पालिका अध्यक्ष भगवान लाडला , समिति सचिव संजय शर्मा, पूर्व छात्र संघ सचिव अशोक शर्मा, महेंद्र जैन हरसोरा, सुरेश अग्रवाल , युद्ध राज सोनी , राजकुमार दाधीच, मनोज मंडोवरा, केसी वर्मा, विनोद सिंह, संजय तारवान, महावीर खंगार , अजय त्यागी , राजेश शेरगड़िया, भंवर सिंह टेलर ,गौरव वर्मा ,मोहन कराड , मनोज जांगिड़ ,संजय भूटानी, अनिल चतुर्वेदी, महावीर हल्दिया, पुरुषोत्तम लाल पारीक, श्याम सैनी, पप्पू सोनी, अनिल शर्मा, मनोज गौतम, सुरेश परिहार ,दिलीप सिंह, अमित शर्मा, रवि शर्मा, प्रशांत मोदी, हर्षवर्धन भटनागर, नारायण सिंह हाडा ,राजेश खोईवाल, नाहर सिंह, अशोक शेरगड़िया, अशोक जैन, कालू कटारा, जसविंदर सिंह ,कौशल त्रिवेदी ,तुषार पारीक, हंसराज नायक ,रवि डांगर, रवि वरयानी, जमुना शंकर ,स्वप्नेश शर्मा सहित समिति के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे ।