ताजातरीनराजस्थान

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन  महिला विंग ने बांटे 150 स्वेटर

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-सर्द मौसम को देखते हुए अंतराष्ट्रीय वैश्य महिला  विंग की ओर से एक सराहनीय सेवा कार्य करते हुए रामी  जी की झोपड़ियां में जरूरतमंद बच्चों को 150 स्वेटर वितरित किए गए।
इस सेवा कार्यक्रम का उद्देश्य गरीब एवं असहाय लोगों को ठंड से राहत प्रदान करना था। इस कार्यक्रम में सूत्रधार की भूमिका मुकेश जी बेरवा नै निभाई स्वेटर वितरण के दौरान नवनियुक्त महिला जिला अध्यक्ष श्वेता भंडारी उपाध्यक्ष नेहा मंत्री, , वरिष्ठ उपाध्यक्ष ख्याति भंडारी उपस्थित रहे और अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष द्वारका मंत्री एवं जिला महामंत्री नरेश जिंदल ने  सेवा को ही सबसे बड़ा धर्म बताया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग की सहायता करना प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है। वैश्य जिला संगठन आगे भी इसी प्रकार के सामाजिक एवं सेवा कार्य करता रहेगा। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए संगठन का आभार व्यक्त करते हैं