ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुरस्वास्थ्य

अस्पताल के लिए 600 बेड का प्रस्ताव भेजने के निर्देश कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने अस्पताल स्थित सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिविल सर्जन डॉ आरबी गोयल को निर्देश दिये कि अस्पताल का नया भवन मार्च तक पूर्ण हो जायेगा। इसी क्रम में अस्पताल को 600 बेड का किये जाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर उनके माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को प्रेषित किया जायें। उल्लेखनीय है कि श्योपुर अस्पताल परिसर में 150 बेड क्षमता का नया भवन बनाया जा रहा है, जिसमें 50 बेड क्रिटीकल केयर यूनिट रहेगी तथा 100 बेड अस्पताल के संलग्न रहेंगे। बैठक में सिविल सर्जन डॉ आरबी गोयल सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने सिविल सर्जन को निर्देश दिये कि आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए अस्पताल में नेत्र सहायक एवं लैब टेक्नीशियन आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें तथा जरूरी होने पर उनके माध्यम से वरिष्ठ कार्यालय को पत्र भेजा जायें। डिलेवरी के बाद बच्चें का जन्म प्रमाण पत्र तत्काल दिये जाने के निर्देश भी दिये। उन्होने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को ओर अधिक बेहतर बनाने के लिए सभी चिकित्सक समन्वय से कार्य करें। इस अवसर पर उन्होने डॉ दिनेश गोयल की प्रंशसा करते हुए कहा कि हेड एन्जुयरी के ऑपरेशन उनके द्वारा अस्पताल में किये जा रहे है, इससे चिकित्सको की आमजन के बीच साख बनती है। उन्होने कहा कि प्रसव से संबंधित केस आवश्यकता होने पर ही रैफर किये जाये तथा ओपीडी का व्यवस्थित संचालन सतत् रूप से जारी रखा जायें।
उन्होने चिकित्सको को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में क्विक रिस्पान्स हमारे पेशे की विश्वसनीयता को बढाता है। श्योपुर का अस्पताल सुविधाओं से युक्त है तथा इसका इन्फ्रास्टेक्चर भी बेहतर है, हम अपनी सेवा भावना के माध्यम से परेशानी में आने वाले लोगों की उचित देखभाल करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को ओर अधिक बेहतर बना सकते है। इमरजेन्सी में अस्पताल पहुंचने वाले के लिए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा त्वरित कार्य करने की प्रक्रिया अपनाकर हम अपने कार्य को ओर अधिक प्रशंसनीय बना सकते है। छोटी-छोटी चीजो से हम लोगों के बीच में आदर भी प्राप्त कर सकते है और समाज एवं समुदाय के बीच अपनी विश्वसनीयता भी कायम कर सकते है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com