अनुपस्थित शिक्षको को नोटिस जारी करने के निर्देश
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार एसडीएम कराहल बीएस श्रीवास्तव द्वारा आज आदिवासी विकासखण्ड कराहल के शासकीय प्राथमिक विद्यालय गांधी गांव का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान शिक्षक राम सोनी अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार शासकीय आदिवासी बालक आश्रम भीमलत के निरीक्षण के दौरान शिक्षक सुरेशचंद मीणा भी अनुपस्थित मिले, दोनो शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये है। इसके साथ ही शासकीय प्राथमिक विद्यालय भेला तथा शासकीय हाईस्कूल सारसिल्ला का निरीक्षण भी किया गया। उक्त दोनो संस्थाओं में सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये एवं विद्यालय का विधिवत संचालन पाया गया।