ताजातरीनराजस्थान

पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल की स्थापना के लिए आमजन को प्रेरित – जिला कलेक्टर  

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में शुक्रवार को हिंडोली पंचायत समिति के सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने उपखण्ड क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, निर्माण कार्यों की प्रगति जानी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
                 बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आमजन को निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए । उन्होंने निर्देश दिए कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल की स्थापना के लिए शिविर लगाकर अधिकाधिक आवेदन प्राप्त किए जाए। साथ ही गांवों में राजकीय सेवा में कार्यरत कार्मिकों को भी उनके घरों पर सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पेयजल और शौचालय की सुविधा से वंचित राजकीय विद्यालयों, सीएचसी व पीएचसी में प्राथमिकता से इन सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जावे।
उन्होंने निर्देश दिए कि सीईओ जल जल मिशन के तहत बडानयागाव, गुढा, काछोला, खेरखटा, मांगली, मेंडी, नेगढ, ओवण, पगारा, पेच की बावडी, विजयगढ़ के जनप्रतिनिधियों से समझाइश कर स्वीकृत कार्यों का शुरू करवाया जाए। अधिकारी क्षेत्र में संचालित जल जीवन मिशन के तहत दौरान रोड कटिंग के बाद सड़क मरम्मत के कार्य गुणवत्ता के साथ करवाया जाना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अपने क्षेत्र में आपदा प्रबंधन के तहत हुए कार्यों के बिल शीघ्र भिजवाए ताकि जल्द से जल्द उनका भुगतान किया जा सके। हिंडोली में बनाए जा रहे खेल मैदान के संबंध में खेल अधिकारी व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी कार्यों की गुणवत्ता के लिए निर्धारित मापदंडों का सत्यापन कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी, सीएचसी, स्‍कूलों में एसडीआरएफ तथा अन्य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग संबंधित उपखंड अधिकारियों द्वारा की जाए। साथ बिल भुगतान हेतु प्रस्तुत करते समय संबंधित संस्थान के प्रभारी के हस्ताक्षर कर भिजवाए जाएं।  उन्होंने निर्देश दिए कि बडे विद्यालय जहां अतिरिक्त शौचालय की जरूरत है, उसकी मांग भिजवाई जाए। साथ ही आयुर्वेद भवन, ग्राम पंचायत भवन, आंगन बाडी, चिकित्‍सा संस्‍थान  शौचालय से वंचित नहीं रहे।  इसके लिए विकास अधिकारी और संबंधित अधिकारी बैठक लेकर इसकी मॉनिटरिंग करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार के प्रकरणों का निस्तारण करें और राजस्व वसूली के कार्य को भी गति प्रदान की जावे। शमशान व कब्रिस्तान के प्रस्ताव बनवा कर भिजवाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी राजकार्य राजकाज सॉफ्टवेयर पर ही संपादित हो, इसकी पूर्ण सुनिश्चितता की जावे। इसके अलावा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण भी किया जावे।उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी 5 फरवरी से गांवों में फार्मर रजिस्‍ट्री शिविर का आयोजन किया जाएगा। इनमें मंगला पशु बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पशु टीकाकरण, पशु चिकित्सा उपचार, आदि कार्य होंगे, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं में प्रति ग्राम पंचायत कम से कम 50 कार्य स्वीकृत जाएं।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि  आगामी ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत पेयजल संबंधी व्यवस्थाओं के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें। साथ ही टैंकरों से सप्लाई किए जाने वाले पानी की गुणवत्ता सही रहे, यह भी अभी से सुनिश्चित कर लिया जाए।
उन्होंने कहा कि कोई भी गांव श्मशान से वंचित नहीं रहे। साथ ही कचरा संग्रहण केन्द्र के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव भिजवाएं। भूमि अवाप्ति के प्रकरणों के निस्तारण में प्रगति लाई जाए।  कृषि उपज मंडी में फसल खरीद की सभी तैयारियों रखें। आगामी दिनों में अटल सेवा केंद्रों पर आयोजित किए जाने वाले शिविर को लेकर चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग, जिला परिषद , पशुपालन द्वारा तैयारी रखी जाए। साथ ही इन शिविरों में संबंधित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाए।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मुख्‍यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में अधिकाधिक आवेदन लिए जाएं, ताकि जरूरतमंद को इसका लाभ मिल सके और पशुपालकों को आर्थिक सम्बल मिल सके।उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बूंदी व हिंडोली में हेलीपैड के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि फसल कटाई के बाद पत्थर गढी के प्रकरणों के निस्तारण के लिए सभी तैयारी रखें, ताकि प्रकरणों का निस्‍तारण करवाया जा सके। इस दौरान मिनी सचिवालय, रामसागर झील, ओपन जिम, पी एम आवास योजना, बजट घोषणा आदि कार्यों की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत अधिकाधिक सैम्पल लिए जाएं।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, उपखण्ड अधिकारी हिण्डोली शिवराज मीणा, तहसीलदार कमलेश मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता इन्‍द्रजीत मीणा, नरेगा के अधिशाषी अभियंता प्रियव्रत सिंह, विकास अधिकारी पीयूष कुमार जैन, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक निजामुद्दीन एवं सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com