घायल उल्लु का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-रविवार को रामगंजबालाजी क्षेत्र में घायल मिले उललू को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल छोड़ा गया। घालय उल्लू की सूचना मिलने पर रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के उप वन संरक्षक एवं उप क्षैत्र निदेशक संजीव शर्मा के निर्देश पर रेस्क्यू एक्सपर्ट युधिष्ठिर मीणा ने रामगंज बालाजी गांव से घायल उल्लु को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार करवा कर सुरक्षित रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के जंगल में सुरक्षित रिलीज किया।