विकसित कृषि संकल्प अभियान अंतर्गत किसानों को दी जानकारी
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- श्योपुर जिले में विकसित कृषि संकल्प अभियान अंतर्गत गठित टीमों द्वारा किसानों को गांव-गांव जाकर खेती, किसानी की उन्नत तकनीको एवं नवाचारों से अवगत कराया जा रहा है।
कृषि वैज्ञानिक डॉ कायम सिंह ने बताया कि इसी क्रम में निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कृषि विज्ञान केन्द्र बड़ौदा के वैज्ञानिको सहित कृषि, पशुपालन, मत्स्य, उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों तथा प्रगतिशील कृषको, एफपीओ के प्रतिनिधियों की टीम द्वारा विकासखण्ड श्योपुर के ग्राम माखनखेडली, दलारनाकलां एवं बडौदाराम में पहुंचकर 348 किसानों के मध्य मध्यप्रदेश शासन के द्वारा चलाई जा रही किसान हितेषी योजनाओं एवं कृषि की उन्नत तकनीकी को विस्तार से समझाया गया।
विकासखण्ड कराहल के दल द्वारा ग्राम कालीतलाई कलमी एवं ककरधा में पहंुचकर 114 किसानों को जानकारी प्रदान की गई। इसी प्रकार विकासखण्ड विजयपुर के दल द्वारा ग्राम अगरा, पैरा पालपुर एवं शाहपुरा ग्रामों के मध्य पहंुचकर 177 किसानों को योजनाओं के संबंध में अवगत कराया गया और खरीफ फसल की विभिन्न किस्मो सहित फसलो के विविधिकरण एवं रासायनिक खाद के संतुलित उपयोग की जानकारी देते हुए प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके साथ ही किसानों को मिट्टी परीक्षण एवं उसके महत्व, नरवाई न जलानें एवं उससे होने वाले नुकसान को विस्तार से समझाया गया, वही फसलों की उन्नत तकनीकी के माध्यम से ज्वार, बाजरा, मक्का, तिल जैसी फसलों के उत्पादन की सलाह दी गई।
सोमवार को इन ग्रामों में पहुंचेगी टीमें
श्योपुर विकासखण्ड की टीम द्वारा 02 जून को ग्राम जावदेश्वर, जैनी एवं मानपुर में भ्रमण कर जानकारी प्रदान की जायेगी। विकासखण्ड कराहल की टीम 02 जून को गोरस, पिपरानी एवं कर्राई का भ्रमण करेंगी। इसी प्रकार विजयपुर विकासखण्ड की टीम इकलौद, लाडपुरा एवं लोहसगानी में किसानों को खेती की नवीन तकनीकी तथा उन्नत फसलों के संबंध में अवगत करायेगी।