उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला तथा अमृता हाट मेला का हुआ आगाज आज होगा उद्घाटन
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>बून्दी महोत्सव के तहत चल रहे बून्दी उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला 2024 तथा जिला स्तरीय अमृता हाट का उद्घाटन अक्षय गोदारा, जिला कलेक्टर द्वारा दिनांक 20.11.2024 को दोपहर 03ः00 बजें किया जावेगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक संजय भारद्वाज तथा महिला अधिकारिता के सहायक निदेशक भैरू प्रकाश नागर ने बताया कि मेले में आर्टिफिशयल ज्वैलरी, लाख की चुडियॉ, जर्मन केमिकल, लकडी के खिलोने, बलेक टेराकोट, मार्बल आयटम, कढ़ाईदार ड्रेस, कोटा डोरिया, पुजन पोशाक सामग्री, पर्दे-पर्स, पायदान, नमडे बेडशीट, शॉल, जुतिया लेदर एवं रेगजीन उत्पाद बधेज, लहरियॉ, हर्बल एवं आयुर्वेदिक उत्पाद, अचार मुरब्बा पापड़, मंगोडी, मसाले, नमकीन, रेडिमेड गारमेन्ट, घरेलू उपयोग सामग्री एवं अन्य हेण्डीग्राफ्ट उत्पाद उचित दर पर खरिदे जा सकते है। खान-पान, जुले, सांस्कृतिक कार्यक्रम मनोरंजन इत्यादिक मेले के मुख्य आकर्षण होंगे।
मेले में नवाचार हेतु शिल्पग्राम बनवाया गया है। जिसमें लोगो को ग्रामीण परिवेश से रूबरू करवाया जावेगा। मेले को रोचक बनाने के उद्देश्य से प्रतिदिन नुक्कड़-नाटक, कट-पुतली शो, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जावेगा।