ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

राष्ट्रीय जेण्डर कैम्पेन के शुभारंभ पर,लोक अधिकार केन्द्र श्योपुर एवं कराहल को मिला प्रशस्ती पत्र

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-म.प्र. शासन के उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवडा एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री  प्रहलाद पटेल द्वारा नई चेतना 4.0 राष्ट्रीय जेण्डर कैम्पेन के मध्यप्रदेश में शुभारंभ अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोक अधिकार केन्द्र श्योपुर एवं कराहल को बेहतर कार्यो के लिए प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में एनआरएलएम अंतर्गत संचालित लोक अधिकार केन्द्र श्योपुर एवं कराहल को नई चेतना-पहल बदलाव की अभियान अंतर्गत हक व अधिकार एवं महिला हिंसा से जुडे प्रकरणों के प्रभावी निराकरण में उत्कृष्ट कार्यो, संवेदनशील एवं समयबद्ध प्रयासों से जेण्डर न्याय की स्थापना के प्रति प्रतिबद्धता के साथ महिला सशक्तिकरण की दिशा में किये जा रहे कार्यो के लिए सम्मानित किया गया है। लोक अधिकार केन्द्र श्योपुर की ओर से समता समन्वयक श्रीमती उर्मिला गुर्जर एवं समता सखी श्रीमती शीतल बैरवा तथा लोक अधिकार केन्द्र कराहल की ओर से समता समन्वयक श्रीमती शैफाली राठौर एवं समता सखी श्रीमती कमली पटेलिया को प्रशस्ती पत्र भेंट किये गये। अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती दीपाली रस्तोगी एवं एनआरएलएम की सीईओ श्रीमती हर्षिका सिंह की ओर से हस्ताक्षरित प्रशस्ती पत्र प्रदान किये गये।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में एनआरएलएम द्वारा श्योपुर और कराहल में लोक अधिकार केन्द्रों का कुशलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है, इसके अंतर्गत प्रत्येक केन्द्र पर एक समता समन्वयक तथा 5 समता सखी कार्य कर रही है। इनके द्वारा ग्रामों में एनआरएलएम अंतर्गत होने वाली ग्राम संगठन की बैठको में भाग लिया जाता है और स्वसहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न सामाजिक मुद्दो पर मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही सामुदायिक गतिविधियों तथा जनसुविधाओं को बढाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
डीपीएम एनआरएलएम सोहनकृष्ण मुदगल ने बताया कि लोक अधिकार केन्द्र कराहल का संचालन जनपद पंचायत कराहल में तथा श्योपुर केन्द्र का संचालन जनपद पंचायत कार्यालय श्योपुर के पास किया जा रहा है। उन्होने बताया कि लोक अधिकार केन्द्रों के माध्यम से पोषण आहार अनुदान योजना, विभिन्न सामाजिक पेंशन योजनाएं, आवास योजना, पीडीएस के तहत खाद्यान आदि जनहितैषी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सहयोग प्रदान किया जा रहा है, इसके साथ ही पेनकार्ड, आधारकार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि बनाने के कार्य में मार्गदर्शन और सहयोग दिया जा रहा है। इसके साथ ही घरेलू हिंसा के मामलों में महिलाओं को संरक्षण प्रदान करने का कार्य भी किया जा रहा है। महिला हिंसा से संबंधित 115 मामलों का निराकरण कराया गया है। उन्होने बताया कि लोक अधिकार केन्द्र श्योपुर द्वारा 9 हजार 118 प्राप्त आवेदनों में से 8 हजार 921 का निराकरण कराया गया है। लोक अधिकार केन्द्र कराहल द्वारा प्राप्त 8 हजार 306 आवेदनो में से 8 हजार 102 का निराकरण कराया गया है। उन्होने बताया कि कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन एवं सीईओ जिला पंचायत सुश्री सौम्या आनंद के निर्देशन में लोक अधिकार केन्द्र विभिन्न विभागो से समन्वय कर जनसुविधाओं एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com