ताजातरीनराजस्थान

पूर्व सरपंच लेखराज जैन की पुण्य स्मृति में जरूरतमंदों विद्यार्थियों को बांटी जर्सियां

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-पूर्व सरपंच लेखराज जैन की पुण्य स्मृति में शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जखाना में आयोजित समारोह में 105 विद्यार्थियों को जर्सियां वितरित की गयी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा रहे। हरिमोहन शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि अजेता के पूर्व सरपंच समाजसेवी लेखराज जैन ने अपना पूरा जीवन मानव सेवा को समर्पित कर दिया। जैन ने विपरीत परिस्थिति में संघर्ष के साथ अपनी पहचान बनाई। शर्मा ने कहा कि उनके परिजनों द्वारा उनकी स्मृति में लगातार मानव सेवा की पहल सराहनीय है। हमें भी सदैव मानव सेवा व सामाजिक सेवा में अग्रणी रहना चाहिए। मनुष्य के जाने के बाद उसके अच्छे कर्मों से ही उसे याद किया जाता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अशोक जैन पेट्रोलियम एसोसिएशन अध्यक्ष ने कहा कि समाजसेवी लेखराज जैन ने हमें जो राह दिखाएं हम सबको इसका अनुसरण करना चाहिए।
लगातार मानव सेवा करते रहेंगे – टीकम जैन
लेखराज जैन के पुत्र वरिष्ठ वार्ड पार्षद टीकम जैन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पिताजी ने सदैव हमें गरीब व पीड़ित लोगों की सेवा में जुटने की राह दिखाइए‌। टीकम जैन ने सभी को भरोसा दिलाया कि जैन परिवार उनकी स्मृति में परोपकार व सेवा से पीछे नहीं हटेगा। हमारा उद्देश्य हर गरीब लोग व पीड़ित की मदद करना है।
कार्यक्रम में महावीर जैन, कपूर चन्द जैन, टीकम जैन, रोहित जैन, अशोक जैन, पूर्व उपसरपंच रघुराम मेघवाल, श्याम शर्मा, महावीर पंचोली व समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com