तेरहवीं में जुटाई भीड़, पुलिस ने किया मामला दर्ज
भिण्ड.ShashkantGoyal/ @www.rubarunews.com>> जिले की नयागांव थाना पुलिस ने गुलालपुरा गांव में दबिश देकर एक तेरहवीं के कार्यक्रम को रुकवाया। साथ ही आयोजन कर्ता, टेंट संचालक और हलवाई को हिरासत में लिया गया। पुलिस के अनुसार तेरहवीं में 400 से 500 लोगों की भीड़ जुटाई गई थी। जबकि दिन में ही पुलिस द्वारा समझाइश देकर तेरहवीं में भीड़ ना जुटाने और कोविड गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की थी। लेकिन इसके बावजूद अर्जुन बघेल ने समझाइश और कोविड गाइडलाइंस को दरकिनार करते हुए भीड़ जुटाई।
दरअसल गुलालपुरा गांव के रहने वाले अर्जुन बघेल की माँ का तेरह दिन पहले निधन हो गया था। जिसके बाद सोमवार को उनकी तेरहवीं थी। लेकिन कोरोना संकट की इस घड़ी में अभी कोरोना कर्फ्यू चल रहा है और लोगों को कोविड गाइडलाइंस का पालन करने एवं किसी भी तरह का आयोजन ना करने के लिए कहा गया है। लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग बाज नहीं आते। ऐसा ही किया नयागांव थाना क्षेत्र के गुलालपुरा गांव में रहने वाले अर्जुन पुत्र दुलीराम बघेल ने। उसने अपनी मां की तेरहवीं सामान्य दिनोंकी तरह करना चाही। पुलिस के मुताबिक दिन में ही अर्जुन बघेल को भीड़ ना जुटाने और कोविड गाइडलाइंस का पालन करने की समझाइश दी गई थी। लेकिन इसके बावजूद अर्जुन बघेल ने भीड़ जुटाई। शाम को जब पुलिस पहुंची तो सैकड़ों की संख्या में लोग तेरहवीं में जुटे थे। कई लोग पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ना केवल कार्यक्रम को रुकवाया बल्कि आयोजक अर्जुन बघेल के साथ ही टेंट संचालक एवं हलवाई को भी हिरासत में ले लिया। साथ ही उनका सामान भी जब्त कर लिया।