लाडली बहनाओं के खाते में राशि पहुंचने के मामले में जिला प्रदेश में अव्वल In terms of reaching the amount in the account of dear sisters, the district tops in the state.
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में डीबीटी के माध्यम से लाडली बहनाओं के बैंक खातों में राशि पहुंचाने के मामले में श्योपुर जिला पूरे प्रदेश में अव्वल स्थान पर है। श्योपुर जिले का पेमेंट ट्रांसफर सक्सैस पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा 99.27 प्रतिशत है। महिला बाल विकास अधिकारी ओपी पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश के 52 जिलो में लाडली बहनाओं के खाते में राशि पहुंचाने के मामले में श्योपुर जिला प्रथम स्थान पर आया है। उन्होंने बताया कि श्योपुर जिले में 01 लाख 02 हजार 505 लाडली बहनाओं के बैंक खातों में पेमेंट ट्रांसफर किया गया था और सभी हितग्राही बहनाओं के खाते में यह पेमेंट रिसीव हो गया है। केवल 765 हितग्राही बहने ऐसी रही, जिनके बैंक खाते बंद होने तथा अन्य कारणों से पेमेंट फैल हुआ है। कुल 01 लाख 02 हजार 505 में से 01 लाख 01 हजार 760 बहनाओं के खाते में पेमेंट सफलतापूर्वक पहुंचा है। शेष 765 खाते जिनमें पेमेंट फैल हुआ है, उनकी सूची निकालकर बैंक खातों को चालू कराने तथा अन्य कारणों को दूर करने के प्रयास किये जा रह है।
लाडली बहनाओं के खाते में राशि पहुंचने के मामले में जिला प्रदेश में अव्वल In terms of reaching the amount in the account of dear sisters, the district tops in the state.