ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

प्रभारी मंत्री श्री शुक्ला ने जिलेवासियों को दीं स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने जिलेवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। अपने शुभकामना संदेश में मंत्री श्री शुक्ला ने कहा कि स्वतंत्रता के पावन अवसर पर हम अपने उन अमर शहीदों एवं देशभक्तों को याद करें, जिन्होंने हमें स्वतंत्रता का अमूल्य उपहार दिया।
मंत्री श्री शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में देश और प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, हम सब अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराएँ और इस संकल्प के साथ फहराएँ कि आने वाले समय में, 2047 तक हम अपने भारत देश को विकसित देशों की श्रेणी में लाकर खड़ा करेंगे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com