समाज को दिशा देने में मीडिया की अहम भूमिका-कलेक्टर श्री कुमार Important role of media in giving direction to the society – Collector Mr. Kumar
श्योपुर.desk/ @www.rubarunews.com>>नवागत कलेक्टर संजय कुमार ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से सौजन्य बैठक के दौरान कहा कि समाज को दिशा देने मीडिया की भूमिका अहम है। इंटरनेट के इस युगत में मीडिया की पहुंच आम आदमी तक हो गई है, लोगों तक बात पहुंचाना आसान हो गया है, ऐसे में मीडिया की जिम्मेदारी भी बढ गई है। सकारात्मक और नकारात्मक दोनो प्रकार की सूचनाएं तेजी से फैलती है। उन्होंने कहा कि शासन योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ आम लोगों को दिलाने में मीडिया सकारात्मक भूमिका निभायें, उन्होंने कहा कि जहां कमी है, उसे संज्ञान में लाया जायें, जिससे सुधारात्मक कदम उठाये जा सके।
कलेक्टर संजय कुमार ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि आम आदमी हमारी पहली प्राथमिकता है, शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ आम आदमी तक पहुंचे यही हमारा कर्तव्य भी है। स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला बाल विकास, ग्रामीण विकास विभाग तथा राजस्व विभाग आदि ऐसे है, जो सीधे आम आदमी से जुडे हुए है, इन विभागों की सेवाओं का लाभ शत प्रतिशत लोगों को मिले, यही प्रयास रहेंगे।
समाज को दिशा देने में मीडिया की अहम भूमिका-कलेक्टर श्री कुमार Important role of media in giving direction to the society – Collector Mr. Kumar
कलेक्टर संजय कुमार ने इस अवसर पर आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के संबंध में भी मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए बताया कि मतदाता पुनरीक्षण सूची का कार्य चल रहा है, मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाओं का भौतिक सत्यापन करने की प्रक्रिया भी जारी है, केन्द्रों पर बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाओं का सत्यापन किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण किये जाने की जानकारी भी प्रदान की। इस अवसर पर प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
मीडिया प्रतिनिधियों के सवालो के दिये जवाब
कलेक्टर संजय कुमार द्वारा पत्रकारवार्ता के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों के सवालो के जवाब देते हुए कहा कि आधारकार्ड बनाने, बिजली व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाएं, नगरीय सुविधाएं, शिक्षा व्यवस्था तथा आंगनबाडी केन्द्रों की सुविधाओं के संबंध में सुधारात्मक कदम उठाये जायेगे तथा लोगों को इन सेवाओं का बेहतर लाभ मिले, इसके लिए प्रयास किये जायेगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुचें, शिक्षक, आंगनबाडी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक आदि मैदानी अमले को कर्मचारी समय पर पहुंचकर अपनी सेवाएं दे, यही प्राथमिकता रहेगी तथा जो भी इसमे लापरवाही करेगा उन पर कडी कार्यवाही की जायेगी।
अस्पताल एवं बाजार का अवलोकन किया
कलेक्टर संजय कुमार द्वारा आज प्रातकाल मार्निग वाक के दौरान बाजार तथा अस्पताल का अवलोकन किया गया। मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए इस संबंध में पूछे गये सवाल पर जवाब देते हुए उन्होने कहा कि मार्निग वाक के दौरान वे पैदल-पैदल बाजार में भ्रमण के लिए गये थे, इसके बाद अस्पताल भी पैदल-पैदल पहुचें तथा व्यवस्थाओं का प्रारंभिक अवलोकन किया गया।