ताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

ठेकेदार यदि जनहितैषी कार्य में वाधक बने तो त्वरित कार्यवाही करें – श्री माकिन

दतिया.Desk/ @www.rubarunews.com>> न्यू कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने जल जीवन मिशन अंतर्गत किए गए कार्यो की समीक्षा की। बैठक में श्री माकिन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में वर्तमान जनसंख्या 2024 के आधार पर प्रति व्यक्ति 55 लीटर के मान से कितने परिवारों केा पेयजल उपलब्ध हो रहा है एवं कितने परिवार शेष का आंकलन कर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जो भी ठेकेदार इस जन हितेषी कार्य में बाधक बनते है उन्हें ब्लेक लिस्टिेड कर कार्यवाही की जाए। ग्रामीणजन केा नियमित/निर्वाध रूप से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होता रहे एवं रोड रेस्ट्रोरेशन निर्धारित गुणवत्ता के साथ हो इस हेतु सतत निगरानी रखने बावत जल निगम एवं पीएचई को समिति बनाने के निर्देश दिए गए।

विधायक सेवढा की मांग अनुसार रतनगढ़ बहुउददेशीय योजना से 5 प्रतिशत पेयजल आरक्षित कर सेवढा नगर को उपलब्ध कराएजाने की कार्यवाही की जाए। वर्तमान में ऐसी योजनाऐं जिनमें ऑनलाईन विद्युत कनेक्शन हेतु संबधित ग्राम से सरपंच एवं सचिव ओटीपी देने मे व्यवधान कर रहे है। उन्हें जनपद पंचायत के कार्यालय में बुलाकर समक्ष में ही ऑनलाइन कनेक्शन करने की कार्यवाही संपादित कराई जाए।

कलेक्टर श्री माकिन ने कहा कि जल निगम के अधिकारियों केा आगामी ग्रीष्म काल में पेयजल समस्या न हो इस हेतु ग्रामवार निरीक्षण कर ग्राम में कितने परिवार है एवं कितने परिवारों केा टोटी युक्त नल कनेक्शन दिए जा चुके है एवं शेष कितने परिवारों को दिए जाना है आंकलन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। श्री माकिन ने कहा कि इस कार्य की समीक्षा पुन 8 तारीख को की जाएगी।

इस दौरान सेवढा विधायक प्रतिनिधि, प्रभारी मंत्री नामांकित सदस्य मोहन पटवा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव, वनमंडलाधिकारी खांन, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनंजय मिश्रा, ईई पीएचई जितेन्द्र मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी यूएन मिश्रा, आदिम जाति कल्याण विभाग एओ सुश्री गिरिजा साहू, विद्युत श्री कुरैशी, पीएचई एवं जल निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com